8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KKR vs RR: कमजोर दिल वालों के लिए नहीं था ये मुकाबला! आखिरी ओवर में हुआ ड्रामा, 1 रन से ऐसे जीती केकेआर

Eden Gardens में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में पहले आंद्रे रसेल ने गेंदबाजों की रेल बनाई, फिर रियान पराग ने लगातार 6 छक्के मार दिए।

2 min read
Google source verification
Eden Gardens में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में पहले आंद्रे रसेल ने गेंदबाजों की रेल बनाई, फिर रियान पराग ने लगातार 6 छक्के मार दिए।

IPL 2025 Today Match KKR vs RR Score Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रविवार को डबल हेडर का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला गया। यह मुकाबला कमजोर दिल वालों के लिए नहीं था। आखिरी गेंद से पहले तक मैच के रिजल्ट के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। हालांकि अंत में केकेआर ने एक रन से मुकाबला जीत लिया। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 206 रन बनाए। 207 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम सिर्फ 205 रन बना सकी।

इस मुकाबले में आंद्रे रसेल ने भी छक्कों की बारिश की और 22 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। जब राजस्थान बल्लेबाजी करने उतरी तो रियान पराग अकेले लड़ते नजर आए और 95 रन ठोक दिए। उन्होंने इस दौरान लगातार 6 छक्के भी मारे। राजस्थान रॉयल्स की आधी टीम 71 रन पर ढेर हो गई थी। हालांकि कप्तान रियान पराग ने हार नहीं मानी थी और मोईन अली के ओवर में 5 छक्के लगाकर टीम की उम्मीदें जगा दी।

रियान ने अकेले लड़ी लड़ाई

रियान जब बल्लेबाजी करने आए तो राजस्थान रॉयल्स 8 रन पर 2 विकेट गंवा चुकी थी। वैभव सूर्यवंशी 2 गेंद खेलकर आउट हो गए तो कुणाल सिंह का खाता भी नहीं खोला। यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर रियान ने पारी को आगे बढ़ाया। जायसवाल 34 रन बनाकर आउट हुए तो ध्रुव जुरेल और वनिंदु हसरंगा खाता भी नहीं खोल सके और 71 के स्कोर पर राजस्थान की टीम ने 5 विकेट गंवा दिए। इसके बाद शिमरन हेटमायर के साथ मिलकर टीम को 150 के पार तो पहुंचाया ही साथ ही जीत की उम्मीद जगा दी।

आखिरी ओवर में हुआ ड्रामा

16वें ओवर में हेटमायर आउट हुए तो 18वें ओवर में पराग शतक से चूक गए और 95 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद आखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 22 रन की दरकार थी। पहली गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने 2 रन लिए। दूसरी गेंद पर एक रन आया। तीसरी गेंद पर शुभम दुबे ने छक्का मारकर फिर से राजस्थान की उम्मीदें जगा दी। चौथी गेंद पर चौका लगाकर केकेआर के फैंस की धड़कने तेज कर दी। 5वीं गेंद पर शुभम ने एक और छक्का लगाया। आखिरी गेंद पर जीत के लिए 3 रन चाहिए थे। वैभव अरोड़ा ने गेंद यॉर्कर लेंथ रकी और इस बार सिर्फ एक रन ही बन पाया और केकेआर ने रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज कर ली।

ये भी पढ़ें: रियान पराग ने रचा इतिहास, आईपीएल में जड़ दिए लगातार 6 छक्के, देखें वीडियो


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग