3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने ट्रेनिंग कैंप में मनाई होली, रंग में डूबे नजर आए खिलाड़ी

IPL 2025: चमकीले रंगों की बौछार के बीच, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह और अंगकृष रघुवंशी सहित केकेआर के सितारे एक-दूसरे पर रंग-गुलाल लगाते हुए उत्सव का आनंद लेते देखे गए।

2 min read
Google source verification

Kolkata Knight Riders

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने होटल में होली मनाई। खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ ने प्री-सीजन तैयारियों से ब्रेक लेकर पारंपरिक होली समारोह में शामिल होने का फैसला किया। सभी खिलाड़ियों ने जमकर एक दूसरे का साथ रंगों का त्योहार मनाया।

चमकीले रंगों की बौछार के बीच, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह और अंगकृष रघुवंशी सहित केकेआर के सितारे एक-दूसरे पर रंग-गुलाल लगाते हुए उत्सव का आनंद लेते देखे गए। इस जश्न के दौरान मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के साथ कोचिंग स्टाफ के सदस्य भी मौजूद थे। कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 22 मार्च को प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ करेगी।

यह भी पढ़ें- आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे स्पिनर को भारतीय टीम में नहीं मिला रहा मौका, अब क्रिकेट खेलने के लिए विदेशी टीम से की डील

इससे पहले, कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने बुधवार को ईडन गार्डन्स पिच पर पूजा समारोह के साथ प्री-टूर्नामेंट शिविर की शुरुआत की। केकेआर ने अनुभवी भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2025 सीजन के लिए अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। तीन बार की आईपीएल विजेता टीम ने ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को अपना उप-कप्तान बनाया है।

केकेआर टीम में सबसे वरिष्ठ भारतीय खिलाड़ी रहाणे अब श्रेयस अय्यर की जगह लेंगे, जिन्होंने चेन्नई में आईपीएल 2024 में फ्रेंचाइजी का नेतृत्व किया था। हालांकि, फ्रेंचाइजी ने अय्यर को रिटेन नहीं किया और अब वह आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे। मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के नेतृत्व में कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ियों ने इस ऐतिहासिक क्रिकेट स्थल पर क्रिकेट गतिविधियों की शुरुआत करने से पहले समारोह में भाग लिया। कप्तान अजिंक्य रहाणे और ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने क्रिकेट के लिए एक और सफल आईपीएल अभियान के लिए अनुष्ठान किए।

यह भी पढ़ें- WPL 2025 Final, DC vs MI Head To Head : दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस इतनी बार हो चुकी हैं आमने-सामने, जानें किसका पलड़ा भारी