8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LSG vs SRH: लखनऊ का भी प्लेऑफ से पत्ता हो जाएगा साफ या बचेगी उम्मीदें? देखें हैदराबाद के खिलाफ आंकड़े

LSG Playoff Scenario: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में लखनऊ की टीम 11 मैचों में सिर्फ 5 मैच जीत पाई है और बचे हुए 3 मैच में अगर वह जीत हासिल कर लेती है तो उनके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी।

2 min read
Google source verification
LSG Playoff Scenario

फोटो क्रेडिट- IANS

LSG Playoff Scenario: आईपीएल 2025 के 61वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा। जहां एसआरएच की टीम प्रतियोगिता से पहले ही बाहर हो चुकी है, वहीं एलएसजी को अब हर मैच जीतने के साथ-साथ दूसरे परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा। आइए देखते हैं इस मैच से जुड़ी हुई कुछ अहम बातें और आंकड़ें। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल पांच मुकाबले हुए हैं, जिसमें एलएसजी का पलड़ा 4-1 से भारी है। वहीं इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच अब तक कोई मैच नहीं हुआ।

लखनऊ में किसका पलड़ा भारी

इकाना की पिच की बात की जाए तो यहां पर इस साल दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आने वाली टीम का पलड़ा भारी रहा है और उन्होंने पांच में से चार मुकाबले जीते हैं। तो कोई भी टीम यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। एसआरएच के पास ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की आक्रामक सलामी जोड़ी है, लेकिन शुरूआती मैचों को छोड़ दिया जाए तो इस जोड़ी ने निराश ही किया है। इस मैच में भी यह निराशा कायम रह सकती है क्योंकि एलएसजी के स्ट्राइक गेंदबाज आवेश खान और शार्दुल ठाकुर इस जोड़ी को परेशान करते हैं। आवेश ने इन दोनो बल्लेबाजों को दो-दो बार आउट किया है, जबकि अभिषेक तो आवेश पर सिर्फ 64 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं।

ठाकुर ने अभिषेक को आईपीएल मैचों में तीन बार आउट किया है, जबकि इस दौरान अभिषेक का स्ट्राइक रेट उनके खिलाफ 106 का रहा है। ठाकुर एसआरएच के फिनिशर हेनरिक क्लासेन को भी पांच टी20 पारियों में दो बार आउट कर चुके हैं। ईशान किशन ने इस सीजन की शुरुआत विस्फोटक शतक के साथ की थी, लेकिन उसके बाद उनका फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है। किशन का यह निराशाजनक फॉर्म इस मैच में भी जारी रह सकता है, क्योंकि एलएसजी के स्टार लेग स्पिनर रवि बिश्नोई उन्हें सात आईपीएल पारियों में चार बार आउट कर चुके हैं।

किशन को इसके अलावा आकाश दीप भी परेशान करते हैं, जिन्होंने दो आईपीएल पारियों में किशन को दो बार आउट किया है, जबकि किशन इस दौरान आकाश पर 91 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। किशन की तरह ऋषभ पंत का भी फॉर्म इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है और वह 10 पारियों में सिर्फ 99.22 के स्ट्राइक रेट और 12.80 की औसत से 128 रन बना पाए हैं, जिसमें एक 63 का भी स्कोर शामिल है। इस मैच में भी वह निराश कर सकते हैं क्योंकि एसआरएच के मिडिल और डेथ ओवर स्पेशलिस्ट हर्षल पटेल ने उन्हें पांच पारियों में तीन बार आउट किया है।

इसके अलावा जयदव उनादकट ने भी पंत को पांच पारियों में दो बार आउट किया है, जबकि कमिंस ने पंत को सिर्फ एक बार आईपीएल में आउट किया है, लेकिन पंत, कमिंस पर सिर्फ 103 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं।

लखनऊ का प्लेऑफ समीकरण

लखनऊ सुपरजायंट्स की उम्मीदें इस मैच के परिणाम पर टिकी हैं। अगर यह मैच एलएसजी जीत जाती है तो उनकी उम्मीदें कायम रहेंगे लेकिन अगर वे हार गए तो प्लेऑफ से पूरी तरह बाहर हो जाएगी। लखनऊ के 11 मैचों में 10 अंक हैं और उनके पास 3 मैच बचे हैं। तीनों मैच जीतकर में मैक्सिमम 16 अंक तक पहुंच सकते हैं। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए 16 अंकों के साथ उम्मीद जताई जा सकती है लेकिन उनके आखिरी दो मैच गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ है और दोनों टीमें प्लेऑफ में लगभग पहुंच चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: नाइटराइडर्स अपनी हालत के खुद जिम्मेदार… केकेआर प्लेऑफ से बाहर होने पर फिंच ने कसा तंज


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग