
IPL 2025 Re Start Date: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबलों को 16 या 17 मई से दोबारा खेला जा सकता है। बीसीसीआई ने रविवार को मीटिंग कर शेड्यूल तैयार करने के लिए कहा था, जिसकी घोषणा आज होने की संभावना है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से 8 मई को धर्मशाला में खेले जा रहे मुकाबले को बीच में रोक दिया गया था। अगले दिन आईपीएल को एक सप्ताह के लिए BCCI ने स्थिगत कर दिया। अब दोनों देशों के बीच सीजफायर लग चुका है। हालत बेहतर हो चुके हैं। ऐसे में BCCI ने रविवार को ही आईपीएल को दोबारा शुरू करने की कवायद शुरू कर दी थी।
क्रिकबज की रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल 2025 को फिर से शुरू करने के लिए तीन संभावित शेड्यूल तैयार किए हैं, जिस पर आज फैसला होने की उम्मीद की जा रही है। लीग को फिर से शुरू करने के लिए रोडमैप को अंतिम रूप देने के लिए आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग हो चुकी है। अब उम्मीद की जा रही है कि कभी भी नए कार्यक्रमों की घोषणा हो जाए।
आईपीएल 2025 में अभी चार प्ले-ऑफ सहित कुल 17 मैच खेले जाने बाकी हैं। इसमें दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच धर्मशाला में छूटा अधूरा मैच भी खेला जाएगा। बीसीसीआई मैनेजमेंट की ओर से जो तीन संभावित शेड्यूल सुझाए गए हैं, उसमें से पहले में धर्मशाला को छोड़कर पहले ही तरह होम-अवे मुकाबले शामिल हैं। दूसरे शेड्यूल में मुकाबलों को हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई में कराने की सलाह दी गई है। तीसरे शेड्यूल में बिना किसी बदलाव के साथ आगे बढ़ने का प्रस्ताव रखा गया है।
क्रिकबज ने ये भी बताया कि उसने तीनों संबंधित राज्य संघों से बात की लेकिन किसी से भी स्पष्ट बातचीत नहीं हो पाई है। इससे पहले आईपीएल और बीसीसीआई की ओर से फ्रेंचाइजियों को जल्द से जल्द अपने-अपने कैंप में फिर से इकट्ठा होने के लिए कहा गया। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस सप्ताह शनिवार या रविवार यानी 16 या 17 मई को फिर से शुरू होगी।
Published on:
12 May 2025 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
