
IPL मैच में बारिश के दौरान अंपायर्स मैदान का मुआयना करते हुए (फोटो क्रेडिट-IPL/BCCI)
IPL 2025 Playoff Rule: आईपीएल 2025 की 4 प्लेऑफ टीमें तय हो चुकी हैं। पहले क्वालीफायर में 29 मई को न्यू चंडीगड़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा तो एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टक्कर होगी। एलिमिनेटर मुकाबला 30 मई को होगा तो दूसरा क्वालीफायर 2 जून को होगा। पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुल्लांपुर में होंगे जबकि दूसरा क्वालीफायर और फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे।
पहला क्वालीफायर जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में पहुंचेगी, तो एलिमिनेटर जीतने वाली टीम क्वालीफायर हारने वाली टीम से फाइनल में पहुंचने के लिए भिड़ेगी। दूसरा क्वालीफायर और एलिमिनेटर हारने वाली टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगी। पहला और दूसार क्वालीफायर जीतने वाली टीमें फाइनल में पहुंचेंगी। लेकिन अगर पहला क्वालीफायर रद्द हो जाए और किसी भी वजह से पूरा न हो पाए तो क्या होगा। चलिए जानते हैं कि अगर प्लेऑफ का कोई भी मुकाबला रद्द हो जाता है तो किसे फायदा मिलेगा।
अगर IPL 2025 का पहला क्वालीफायर (Qualifier 1) बारिश के कारण पूरी तरह से रद्द हो जाता है, तो IPL नियमों के अनुसार लीग स्टेज में अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल में जगह बना लेगी और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम एलिमिनेटर के विजेता से भिड़ेगी। यह नियम इसलिए लागू होता है क्योंकि क्वालीफायर 1 में टॉप की दो टीमें खेलती हैं, और अगर कोई परिणाम नहीं निकलता, तो हाई रैंक वाली टीम को प्राथमिकता दी जाती है।
मान लीजिए RCB दूसरे और पंजाब किंग्स की टीम लीग स्टेज के बाद पहले स्थान पर है, तो बारिश के कारण मैच रद्द होने पर पंजाब किंग्स फाइनल में पहुंच जाएगी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को क्वालीफायर 2 खेलना होगा। पिछले सीजन्स की तरह इस बार क्वालीफायर और फाइनल के लिए रिजर्व डे का प्रावधान नहीं रखा गया है। हालांकि 2 घंटे का एक्सट्रा टाइम दिया गया है। ऐसे में अगर रिजर्व डे नहीं है और मैच पूरी तरह रद्द होता है, तो अंक तालिका में शीर्ष रहने वाली टीम फाइनल जीतेगी।
Published on:
28 May 2025 06:15 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
