29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL Retention 2025: ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों ने लुटा दिए 558 करोड़ रुपए, जानें किस खिलाड़ी को मिले सबसे ज्यादा पैसे

IPL Retention 2025: डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और उद्घाटन सीजन की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स ने छह-छह खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

2 min read
Google source verification
IPL 2025

IPL Retention 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन के लिए प्लेयर रिटेंशन विंडो 31 अक्टूबर, 2024 को बंद हो गई, क्योंकि सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपने कोर लाइनअप को अंतिम रूप दे दिया है। टीमों ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें कुल 558.5 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। मेगा नीलामी में प्रत्येक टीम के लिए 25 खिलाड़ियों की टीम बनाने के लिए 120 करोड़ रुपये की कुल सैलरी कैप उपलब्ध होने के साथ, फ्रेंचाइजी को अधिकतम छह खिलाड़ियों (रिटेंशन/राइट टू मैच) को रिटेन करने की अनुमति दी गई थी, जिसमें अधिकतम पांच कैप्ड इंटरनेशनल और दो अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी शामिल थे।

गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और उद्घाटन सीजन की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स ने छह-छह खिलाड़ियों को सुरक्षित करते हुए पूर्ण रिटेंशन का विकल्प चुना है। पांच टीमों- चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटन्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद- ने पांच-पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है। हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ में रिटेन कर हैदराबाद ने सबको चौका दिया। यह रिटेंशन में सबसे मंहगे खिलाड़ी बन गए। इस बीच, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने क्रमशः चार, तीन और दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है। 110.5 करोड़ रुपये के साथ, पंजाब सबसे बड़े पर्स के साथ बहुप्रतीक्षित एक्शन से भरपूर मेगा नीलामी में उतरेगा।

रिटेन किए गए खिलाड़ियों की पूरी सूची

चेन्नई सुपर किंग्स

ऋतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी

दिल्ली कैपिटल्स

अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल

गुजरात टाइटंस

राशिद खान, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया और शाहरुख खान

कोलकाता नाइट राइडर्स

रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण , आंद्रे रसेल, हर्षित राणा और रमनदीप सिंह

लखनऊ सुपर जाइंट्स

निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान और आयुष बदौनी

मुंबई इंडियंस

जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा और तिलक वर्मा

पंजाब किंग्स

शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह

राजस्थान रॉयल्स

संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर और संदीप शर्मा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल

सनराइजर्स हैदराबाद

पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन और ट्रैविस हेड

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने 5 ओवर में भारत का खेल किया खत्म, ओपनिंग मैच में 6 विकेट से रौंदा