
IPL 2025 RR vs LSG Sawai Mansingh Stadium Pitch Report in Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का कारवां शनिवार को एक बार फिर जयपुर में पहुंचेगा, जहां लखनऊ सुपरजायंट्स से राजस्थान रॉयल्स की टक्कर होगी। इस सीजन के पहले मुकाबले में अपने घर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार झेलने वाली राजस्थान रॉयल्स की जीत की पटरी पर लौटने के लिए बेकरार है तो दूसरी ओर लखनऊ सुपरजायंट्स पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हारने के बाद जीत दर्ज करना चाहेगी। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा, जो शाम 7.30 बजे शुरू होगा। इस मैच के लिए टॉस 7 बजे होगा। चलिए जानते हैं कैसी है पिच और क्या कहते हैं आंकड़े।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच हमेशा से ही लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों के लिए मददगार रही है। यहां अब तक खेले 58 आईपीएल मुकाबलों में से 38 में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है। फ्लडलाइट्स में एसएमएस स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है। आईपीएल में यहां सबसे बड़ा स्कोर 217 रन का है, जो 2023 में हैदराबाद ने बनाया था तो उसी सीजन राजस्थान की टीम ने 59 रन पर आउट होकर सबसे छोटा स्कोर दर्ज किया था।
आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले खेले गए पिछले 10 मैचों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो यहां पहली पारी का औसत स्कोर 180 हो गया है, जबकि दूसरी पारी का औसतन स्कोर 162 रन है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को बड़े आउटफील्ड की वजह से इसे आईपीएल मैदानों में सबसे बड़ा माना जाता है, यहां आईपीएल में सिर्फ 3 बार ही 200 से ज्यादा रन बने हैं। ऐसे में जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करेगी, वह 200 का स्कोर खड़ा कर मैच अपनी मुठ्ठी में करना चाहेगी।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए 7 बजे टॉस होगा। इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर लाइव देखा जा सकता है। जियो हॉटस्टार पर इस मुकाबले को लाइव देखा जा सकता है।
Updated on:
18 Apr 2025 10:35 am
Published on:
18 Apr 2025 08:45 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
