8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SRH vs RR Predicted Playing XI: दोनों टीमें विस्फोटक बल्लेबाजों से लैस, जमकर बरसेंगे चौके-छक्के, देखें संभावित प्लेइंग-11

SRH vs RR, IPL 2025: 2008 के बाद राजस्थान रॉयल्स की नजरें जहां अपने दूसरे खिताब पर होगी, ऐसे में वह जीत से आगाज करना चाहेगी। वही, सनराइजर्स हैदराबाद जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 में 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला 23 मार्च को खेला जाएगा। दोनों टीमें राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 03ः30 बजे खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद टीम का नेतृत्व पैट कमिंस करेंगे जबकि रियान पराग के कंधों पर राजस्थान रॉयल्स टीम की कमान संभालने की जिम्मेदारी होगी।

यह भी पढ़ें- CSK vs MI: मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स है जीत की प्रबल दावेदार, जानें MI की सबसे बड़ी कमजोरी

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पर नजर डालें तो उनके पास ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन और हेनरिक क्लासेन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं और गेंदबाजी विभाग में कप्तान पैट कमिंस और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं, जबकि स्पिन की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा संभालेंगे।

वहीं, राजस्थान रॉयल्स टीम पर गौर करें तो पता चलता है कि बल्लेबाजी में शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, नीतीश राणा और यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाज हैं जबकि गेंदबाजी विभाग में जोफ्रा आर्चर को छोड़कर कोई बड़ा नाम नहीं है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के सामने सनराइजर्स के बल्लेबाजों पर लगाम लगाना बड़ी चुनौती होगी।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन (विकेट-कीपर), हेनरिक क्लासेन, अथर्व ताइडे, नीतीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी, एडम जंपा, जयदेव उनादकट।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग-11

यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), शिमोरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, शुभमन दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्ष्णा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।

यह भी पढ़ें- SRH vs RR Pitch Report: क्या बनेगा 300 का स्कोर? जानिए कैसी है हैदराबाद की पिच