21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL: कभी ठोका था सबसे तेज शतक पर आज नहीं मिला कोई खरीददार, डेन स्टेन सहित ये दिग्गज भी नहीं बिके

आईपीएल में दूसरे दिन की नीलामी अभी जारी है। इस नीलामी में अभी तक कई बड़े क्रिकेटरों को कोई खरीददार नहीं मिला।

2 min read
Google source verification
dale stayn

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण की नीलामी प्रक्रिया अभी जारी है। दो दिनों तक चले इस नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स रहे। स्टोक्स को 12.5 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स ने पहले दिन खरीदा। जबकि दूसरे सबसे मंहगे खिलाड़ी के रूप में जयदेव उदानकट बिके। उदानकट को भी राजस्थान रॉयल्स ने 11.5 करोड़ में खरीदा। हालांकि क्रिकेट की इस सबसे बड़ी मंडी में कई दिग्गज क्रिकेटर ऐसे भी रहें जिन्हें कोई खरीददार नहीं मिला। इनमें क्रिस गेल, डेन स्टेन, ईशांत शर्मा, लसिथ मलिंगा, कोरे एंडरसन सहित कई बड़े नाम रहे। दूसरे दिन नहीं बिकने वाले स्टार क्रिकेटरों में कोरे एंडनसन, डेन स्टेन, लिडन सिंमस, शार्न मार्श जैसे नाम शामिल है।

मौजूदा फार्म और बढ़ती उम्र बना कारण
इन दिग्गजों में किसी फ्रेंचाइजी ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। इनके नहीं बिक पाने के पीछे सबसे बड़ा कारण इनका मौजूदा फार्म और बढ़ती उम्र है। बता दें कि न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज कोरे एंडरसन ने 1 जनवरी 2014 को वेस्‍टइंडीज के अगेंस्‍ट क्‍वींसटाउन में 36 बॉल्‍स में सेंचुरी बनाई। जो उस समय क्रिकेट जगत की सबसे तेज सेचुंरी थी। मलिंगा, स्टेन, क्रिस गेल जैसे दिग्गज भी इसी कारण से नहीं बिक सके। हालांकि अबतक नहीं बिके खिलाड़ियों पर एक बार फिर बोली लगाई जाएगी। अब देखना है दूसरी बोली में ये दिग्गज बिक पाते है या नहीं।

भारतीय खिलाड़ी जो दूसरे दिन नहीं बिके
नत्थु सिंह, सयान घोष, इश्वर पांडेय, स्वपलिन सिंह, विपुल शर्मा, प्रवीण दुबे, अनमोलप्रीत सिंह, तबरेज शामसी, प्रज्ञान ओझा, फवाद अहमद, रिषी धवन, मोहम्मद नवी, शिविल कौशिक, इकबाल अब्दुल्ला, जे सुचिथा, तेजस बोरका, साई किशोर रवि श्रीनिवासन, केसी करियप्पा

विदेशी खिलाड़ी जिन्हें नहीं मिला कोई खरीददार
नाथन लियोन, डेन स्टेन, मोरिस हेनरिक्स, कोरे एडरसन, कॉलिन इग्राम, ट्रेविस हेड, लिंडन सिमंस, शार्न मार्श, इयोन मार्गेन, चार्ल्स जानसन

पहले दिन नहीं बिकने वाले क्रिकेटर
भारतीय खिलाड़ी:- ईशांत शर्मा, नमन ओझा, पार्थिव पटेल , मुरली विजय , रजनीश गुरबानी, प्रशांत चोपड़ा, विष्णु विनोद, अंकुश बेन, आदित्य तारे, निखिल नाइक, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, सिद्धेश लाड, हिमांशु राणा

विदेशी खिलाड़ी:- क्रिस गेल, हाशिम अमला, जो रूट, मार्टिन गुप्टिल, जॉनी बेयस्टो, जेम्स फॉकनर, सैम बिलिंग्स, टिम साउथी, जोश हेजलवुड, मिचेल जॉनसन, लसिथ मलिंगा, मिचेल मैकलेघान, र्ईश सोढ़ी, एडम जंपा, सैमुअल बद्री, बेन मैकड्रमोट, सेल्डन जैक्सन