
Harry Brook named England ODI and T20I captain: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सोमवार को इंग्लैंड के वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान की घोषणा कर दी है। हैरी ब्रूक पिछले महीने पाकिस्तान में हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कप्तान के पद से इस्तीफा देने वाले धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर का स्थान लेंगे।
कप्तान की घोषणा किए जाने के बाद 26 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा, "इंग्लैंड के व्हाइट-बॉल कप्तान के रूप में चुना जाना वास्तव में सम्मान की बात है। जब मैं व्हार्फडेल के बर्ले में क्रिकेट खेलता था, तब से मैं यॉर्कशायर का प्रतिनिधित्व करने, इंग्लैंड के लिए खेलने और शायद एक दिन टीम का नेतृत्व करने का सपना देखता था।"
ब्रूक ने सोमवार को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) द्वारा जारी एक बयान में कहा, "इस देश में बहुत प्रतिभा है और मैं शुरुआत करने, आगे बढ़ाने, सीरीज, विश्व कप और प्रमुख आयोजन जीतने की दिशा में काम करने के लिए उत्सुक हूं। मैं आगे बढ़ने और अपना सबकुछ देने के लिए उत्साहित हूं।''
26 वर्षीय ब्रूक जनवरी 2022 में पदार्पण करने के बाद से इंग्लैंड की व्हाइट बॉल टीम का अहम हिस्सा रहे हैं और वर्तमान में ICC टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं। अब तक हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड के लिए 26 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 34 की औसत से 816 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 110 रहा है।
उन्होंने 44 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 81 रहा है और वह बटलर के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया में 2022 ICC पुरुष टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट के प्रबंध निदेशक रॉब की ने ब्रूक के शीर्ष भूमिका निभाने पर खुशी जताई।
"मुझे खुशी है कि हैरी ब्रूक ने दोनों प्रारूपों में इंग्लैंड के सफेद-बॉल कप्तान के रूप में भूमिका स्वीकार कर ली है। वह पिछले कुछ समय से हमारे उत्तराधिकार नियोजन का हिस्सा रहे हैं, हालांकि यह अवसर उम्मीद से थोड़ा पहले आया है।"
उन्होंने कहा, "हैरी न केवल एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं, बल्कि उनके पास एक बेहतरीन क्रिकेटिंग दिमाग और दोनों टीमों के लिए एक स्पष्ट दृष्टिकोण भी है, जो हमें और अधिक सीरीज, विश्व कप और प्रमुख वैश्विक टूर्नामेंट जीतने में मदद करेगा।"
इंग्लैंड के कप्तान के रूप में ब्रूक का पहला काम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही टी20 मैच खेलना है, जिसकी शुरुआत 29 मई को एजबस्टन में होगी। यह भारत और श्रीलंका में होने वाले 2026 पुरुष टी20 विश्व कप और दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेले जाने वाले 2027 वनडे विश्व कप के लिए इंग्लैंड की तैयारी की शुरुआत भी है।
हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड क्रिकेट को प्राथमिकता देते हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में नहीं खेलने का फैसला किया था। इसके बाद बीसीसीआई ने उन पर 2 साल के आईपीएल से बैन कर दिया था।
हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले साल हुई आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 6.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। आईपीएल से हटने के फैसले के बाद IPL 2025 और IPL 2026 से उन्हें प्रतिबंधित कर दिया गया था।
दरअसल, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल की नई गवर्निंग काउंसिल ने नए नियम का ऐलान किया था। इस नियम के तहत ऑक्शन में चुने जाने के बाद नहीं खेलने का फैसला करने वाले खिलाड़ी पर दो साल का प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था। हैरी ब्रूक पर प्रतिबंध इसी नियम के तहत लगाया गया है।
Updated on:
07 Apr 2025 05:32 pm
Published on:
07 Apr 2025 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
