13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL की ब्रांड वैल्यू 10 अरब डॉलर के पार पहुंची, टॉप पर मुंबई इंडियंस

IPL Brand Value: दुनिया की सबसे अमीर टी-20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की कुल ब्रांड वैल्यू 10.7 अरब डॉलर (89238 करोड़ रुपए) हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
ipl.jpg

IPL Brand Value: दुनिया की सबसे अमीर टी-20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की कुल ब्रांड वैल्यू 10 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है। ब्रांड वैल्यूएशन कंसल्टेंसी ब्रांड फाइनेंस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2008 में लांच होने के बाद से आईपीएल का कुल ब्रांड मूल्य 433 प्रतिशत बढ़ गया है।


एक साल में 28 फीसदी का फायदा

आईपीएल की ब्रांड वैल्यू पिछले एक साल में 28 फीसदी बढ़ी है। 2022 में आईपीएल की ब्रांड वैल्यू 8.4 अरब डॉलर थी, जो साल 2023 में बढकऱ 10.7 अरब डॉलर (89238 करोड़ रुपए) हो गई है। माना जा रहा है कि आगामी कुछ सालों में इस लीग की ब्रांड वैल्यू और बढ़ेगी।

मुंबई की ब्रांड वैल्यू सर्वाधिक

आईपीएल की 10 टीमों की बात करें तो मुंबई इंडियंस की ब्रांड वैल्यू सबसे अधिक 87 मिलियन डॉलर यानि 725 करोड़ रुपए है। एक नजर लीग की सभी टीमों की ब्रांड वैल्यू पर।

यह भी पढ़ें : IND vs SA: टीम इंडिया के लिए आज करो या मरो का मुकाबला, ये 3 खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

टीम ब्रांड वैल्यू (करोड़ रुपए में)

मुंबई इंडियंस - 725

चेन्नई सुपरकिंग्स - 675

कोलकाता नाइटराइडर्स - 655

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु - 582

गुजरात टाइटंस - 545

दिल्ली कैपिटल्स - 534

राजस्थान रॉयल्स - 521

सनराइजर्स हैदराबाद - 401

लखनऊ सुपरजाइंट्स - 391

पंजाब किंग्स - 377

यह भी पढ़ें : मुझे भारतीय होने पर गर्व... मोहम्मद शमी ने 'सजदा' विवाद पर तोड़ी चुप्पी