
नई दिल्ली : निदास ट्रॉफी के फाइनल में अविस्मरणीय मैच जिताऊ पारी खेलकर दिनेश कार्तिक भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के हीरो बने हुए हैं और अब सबकी नजरें इस बात पर टिक गई है कि वह आइपीएल में अपनी टीम केकेआर की कप्तानी करते हुए उसे कहां तक ले जाते हैं। मालूम हो कि आइपीएल के सीजन 11 में वह पहली बार किसी फ्रेंचाइजी टीम की कप्तानी करते दिखेंगे। शाहरुख खान की फ्रेंचाइजी टीम केकेआर ने इस बार उन्हें अपनी टीम का कप्तान चुना है। लेकिन उनका सपना केकेआर की तरफ से आइपीएल में खेलना नहीं, बल्कि किसी और टीम से है। इस बात का खुलासा उन्होंने गुरुवार को किया। उन्होंने अपनी पसंदीदा टीम को लेकर आज एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी पसंदीदा टीम की तरफ से आइपीएल में आजतक खेलने का मौका नहीं मिला। वह आइपीएल में किसी और टीम की तरफ से नहीं, बल्कि हमेशा से ही चेन्नई सुपर किंग्स टीम की ओर से खेलना चाहते थे।
उन्होंने कहा, लेकिन अभी नहीं पूरी हुई इच्छा
दिनेश कार्तिक का कहना है कि वह पहले सीजन से ही चाहते थे कि उन्हें आइपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की तरफ से खेलने का मौका मिले, लेकिन पिछले 10 सालों में ऐसा नहीं हो सका। मालूम हो कि सीजन 11 में भी वह केकेआर की ओर से खेलते नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर उन्हें अब लगता है कि उनका इस सपना पूरी होने की उम्मीद दिन-ब-दिन कम होती जा रही है। उन्हें यह भी नहीं पता कि अब वह कभी सीएसके की तरफ से खेल पाएंगे या नहीं। हालांकि वे चेन्नई में पले बढ़े हैं, इस वजह से वह चेन्नई की तरफ से खेलना चाहते हैं। ऊन्होंने यह भी कहा कि चेन्नई में हमेशा से ही क्रिकेट को बहुत अच्छे से समझने वाले प्रशंसक रहे हैं और जिस तरह से सीएसके का अभी तक का प्रदर्शन रहा है, उससे उनकी प्रशंसकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है।
कप्तानी को लेकर हैं उत्साहित
दिनेश कार्तिक ने हालांकि यह भी कहा कि वह केकेआर की कप्तानी को लेकर बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि अब उन्हें आईपीएल की एक बड़ी टीम की कप्तानी का मौका मिला है। यह उनके लिए काफी बड़ा सम्मान है। इस बार वह आइपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि कई मौकों पर वह कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन आइपीएल में पहली बार किसी टीम का नेतृत्व करेंगे।
Published on:
22 Mar 2018 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
