
नई दिल्ली। भारत में इस समय इंडियन प्रीमियर लीग की लोकप्रियता क्रिकेट के दीवानों के सर चढ़ कर बोल रहा है। सीजन 11 में अबतक 50 मैच खेले जा चुके है। दो टीम (सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स) प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। बाकी की दो टीमों के बीच अब भी रस्साकशी जारी है। लाइव मुकाबला देखने के साथ-साथ क्रिकेट के दीवानों को अनोखे रिकॉर्ड्स के बारे में जानने की गहरी दिलचस्पी होती है। हम आपके लिए ऐसे ही अनोखे कीर्तिमानों की एक सीरीज लेकर आए है। जिसमें हम आपको प्रति दिन एक खबर आईपीएल इतिहास के अनोखे रिकॉर्ड के बारे में जानकारी देंगे। आज इस सीरीज की पहली कड़ी में हम आपको बता रहे उस खास रिकॉर्ड के बारे में बता रहे है, जिसमे हम जिक्र करेंगे उस खिलाड़ी का जिसके नाम आईपीएल में तीन हैट्रिक हैं।
इन खिलाड़ियों के नाम रही है IPL हैट्रिक
इस फेहरिस्त में कई दिग्गज शामिल हैं तो कई साधारण खिलाड़ियों के भी नाम हैं जो आज गुमनामी में जी रहे हैं। इस फेहरिस्त में विदेशी खिलाड़ियों में मखाया नतिनी, एंड्रयू टाई, सैमुएल बद्री, शेन वाटसन और सुनील नरेन का नाम शामिल है। वहीं भारतीय खिलाड़ियों में युवराज सिंह , अजित चंदीला, अमित मिश्रा, रोहित शर्मा, प्रवीण कुमार, प्रवीण ताम्बे, जयदेव उनादकट, अक्षर पटेल और लक्ष्मीपति बालाजी का नाम आता है। भुवनेश्वर कुमार और लसिथ मलिंगा जैसे गेंदबाजों के नाम एक भी हैट्रिक नहीं है।
एक नहीं बल्कि इस खिलाड़ी के नाम हैं 3 हैट्रिक
बहुत से खिलाड़ी सोचते रह जाते हैं कि वह आईपीएल मैच के दौरान एक हैट्रिक ले सकें। वहीं एक खिलाड़ी हैं अमित मिश्रा, जिन्होंने आईपीएल में एक नहीं बल्कि तीन हैट्रिक अपने नाम कर रखी हैं। अमित मिश्रा कि पहली हैट्रिक पहले आईपीएल सत्र में आई थी। जिसमे उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के खेलते हुए डेक्कन चारजर्स के खिलाफ यह कारनामा किया था। उनकी दूसरी हैट्रिक आईपीएल 2011 में डेक्कन चारजर्स के लिए खेलते हुए किंग्स XI पंजाब के खिलाफ आई थी। उनकी तीसरी हैट्रिक पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए आई थी।
दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल रहे हैं मिश्रा
अमित मिश्रा का आईपीएल करियर शानदार रहा है। अमित मिश्रा ने आईपीएल में 134 मैच खेले हैं जिनमे उन्होंने 24.72 कि औसत से 141 विकेट झटके हैं। वह तीन बार 4 विकेट झटक चुके हैं और एक बार 5 विकेट भी ले चुके हैं। उनका करियर बेस्ट फिगर है 5/17। अमित की इकॉनमी 7.34 की रही है। वह आईपीएल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस आईपीएल में उन्होंने अभी तक खेले गए 8 मैचों में 7 विकेट लिए हैं।
Published on:
17 May 2018 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
