30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2018: आईपीएल इतिहास में यह खास उपलब्धि हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बने एंड्रयू टाई

मुंबई इंडियंस से हार के बाद किंग्स XI पंजाब की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है।

2 min read
Google source verification
ANDREW TYE

नई दिल्ली। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल की 60 गेंदों में 94 रनों की बेहतरीन पारी भी किंग्स इलेवन पंजाब को जीत नहीं दिला सकी और मुंबई इंडियंस ने उसे बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में रोमांचक मुकाबले में तीन रनों से हरा दिया। मुंबई ने केरन पोलार्ड (50) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए थे। पंजाब की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद पांच विकेट खोकर 183 रन ही बना सकी। इस मैच में पंजाब के गेंदबाज एंड्रयू टाई ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए पर्पल कैप पर कब्जा जमाया। उनका इस मैच में शानदार प्रदर्शन जाया गया और टीम जीत नहीं दर्ज कर सकी।


एंड्रयू टाई ने झटके 4 विकेट
एंड्रयू टाई ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस को सम्भली हुई शुरुआत के बाद जल्दी-जल्दी तीन झटके दिए। उन्होंने मैच की अपनी पहली ही गेंद पर एविन लेविस को अपना शिकार बनाया। इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे ओवर में लगातार दो गेंदों पर ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को चलता किया। इसके बाद उन्होंने अपने आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या को अपना आखिरी शिकार बनाया। टाई ने अपने फेके गए 4 ओवरों में मात्र 16 रन देकर 4 विकेट झटके।


ऐसा करने वाले टाई पहले गेंदबाज
टाई इस आईपीएल सत्र में तीन मैचों में 4 विकेट ले चुके हैं। एक आईपीएल सत्र में तीन बार 4 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं टाई। इससे अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने यह कारनामा केवल चार मैचों के भीतर किया है। उन्होंने कल मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार विकेट झटके। पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ वह एक भी विकेट लेने में असफल रहे थे। इससे पहले के दो मैचों में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ व राजस्थान रॉयल्स के 4-4 विकेट झटके थे। वह गजब की फॉर्म में हैं और इस सत्र में 13 मैचों में 24 विकेट ले चुके हैं।


सर्वाधिक बार 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज
सभी आईपीएल सत्रों को मिलाकर मुंबई इंडियंस के पूर्व गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 5 बार 4 विकेट झटके हैं। उनके बाद दूसरा स्थान लक्ष्मीपति बालाजी और एंड्रयू टाई का आता है, इन दोनों ही गेंदबाजों ने 4-4 बार 4 विकेट झटके हैं। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार और मुनाफ पटेल 4 विकेट लेने में 3 बार कामयाब रहे हैं।


जाया गया राहुल-टाई का प्रदर्शन
एंड्रयू टाई की शानदार गेंदबाजी , उसके बाद केएल राहुल का चेस करते हुए एक और अर्धशतक खराब गया। पंजाब पुरे समय मैच में मजबूत रहने के बावजूद मैच हार गई। उनको अब प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपना आखिरी मैच जीतना होगा । इसके साथ ही उनको और टीमों के रिजल्ट पर भी निर्भर होना होगा। किंग्स एलेवेन की टीम ने अपने पहले 6 मैचों में से 5 मैच जीते थे और अपने आखिरी 7 मैचों में उन्होंने केवल एक मैच ही जीता है। कप्तान आश्विन पर दबाव साफ नजर आ रहा है। अब उनको किसी भी हाल में आखिरी मैच बड़े अंतर से जीतना होगा।