
sourav ganguly
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने काफी समय पहले यह घोषणा कर दी कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 29 मार्च से शुरू होगा, लेकिन अब तक उसने उसका विस्तृत शेड्यूल जारी नहीं किया है। अब यह खुलासा हुआ है कि आईसीसी (ICC) के अड़ंगे की वजह से बीसीसीआई आईपीएल का शेड्यूल जारी नहीं कर पा रही है। मामला यह है कि आईसीसी की बैठक भी आईपीएल के उद्धाटन वाले दिन 29 मार्च को ही होनी है। इस बैठक में सौरव गांगुली समेत बीसीसीआई के कई अधकारियों को शामिल होना है। इस वजह से उन्होंने बैठक की तारीख बदलने का आईसीसी से आग्रह किया था, जिसे उसने मानने से इनकार कर दिया है।
आईसीसी ने पिछले साल ही मीटिंग का कर दिया था ऐलान
गांगुली ने अनाधिकारिक तौर पर जानकारी दी थी कि 29 मार्च से आईपीएल का आरंभ होगा। इसके मद्देनजर बीसीसीआई ने आईसीसी से मीटिंग की तारीख बदलने का आग्रह किया था, लेकिन आईसीसी ने इसे ठुकरा दिया है। उसका कहना है कि आईसीसी की बोर्ड मीटिंग का ऐलान पिछले साल अगस्त में ही कर दिया गया था। सभी देशों के बोर्डों को यह बता दिया गया था कि मीटिंग 27 से 29 मार्च के बीच दुबई में होगी। इसी हिसाब से आईसीसी ने सारे इंतजाम कर लिए हैं। इसलिए इसे बदलना अब संभव नहीं है।
बदल सकती है आईपीएल की तारीख
आईसीसी की ओर से बीसीसीआई का आग्रह ठुकराने के बाद अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल की तारीख में बदलाव हो सकता है। हालांकि इस प्रकरण में गलती बीसीसीआई की तरफ से ही हुई है, क्योंकि आईसीसी अपना कैलेंडर वक्त से काफी पहले जारी कर देती है। ऐसे में बीसीसीआई को आईपीएल की तारीख जारी करते समय सावधानी बरतनी चाहिए थी। बता दें कि अगले साल होने वाले बैठक की तारीख और जगह का ऐलान आईसीसी कर चुकी है। अगले साल दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में 17-18 जुलाई अगली बैठक होनी तय की गई है।
Updated on:
14 Feb 2020 05:33 pm
Published on:
14 Feb 2020 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
