
IVPL 2024: आईवीपीएल का पहला सीजन शुक्रवार 23 फरवरी से होने जा रहा है। ये पूरा टूर्नामेंट उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में वीरेंद्र सहवाग, रैना और गिब्स जैसे दिग्गज क्रिकेटर फैंस का मनोरंजन करते नजर आएंगे। इसके लिए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्षल गिब्स, श्रीलंका के ऑलराउंडर तिषारा परेरा, भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना, प्रवीण कुमार, रजत भाटिया और मुनाफ पटेल इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग की शुरुआत के लिए गुरुवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचे।
आईवीपीएल के पहले मैच में शुक्रवार को शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वीरेंद्र सहवाग की मुंबई चैंपियंस और क्रिस गेल की तेलंगाना टाइगर्स के बीच रोमांचक भिड़ंत होगी। वहीं, फाइनल 3 मार्च को खेला जाएगा। फाइनल से पहले हर दिन (पहले दिन को छोड़कर) डबल हेडर खेले जाएंगे।
'अगले 10 दिनों का इंतजार'
गिब्स इस टूर्नामेंट में रेड कार्पेट दिल्ली की कप्तानी करेंगे। उन्होंने ग्रेटर नोएडा पहुंचकर कहा कि यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। अगले 10 दिनों का इंतजार कर रहा हूं। यह रोमांचक समय है। मैंने पहले इनमें से एक या दो खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया है। उनके साथ खेलना अच्छा है। हमारे पास एक सुंदर टीम है।
यह भी पढ़ें :IPL से पहले महिला क्रिकेटर मचाएंगी धमाल, शेड्यूल के साथ जानें कब-कहां देखें लाइव
यहां देखें लाइव प्रसारण
बता दें कि आईवीपीएल में छह मजबूत टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी, जिनमें वीवीआईपी उत्तर प्रदेश, राजस्थान लीजेंड्स, रेड कार्पेट दिल्ली, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, तेलंगाना टाइगर्स और मुंबई चैंपियंस शामिल हैं। 2 मार्च को होने वाले सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले प्रत्येक टीम लीग चरण के दौरान पांच मैच खेलेगी। शीर्ष चार टीम नॉकआउट में प्रवेश करेंगी। भारत में इस टूर्नामेंट को यूरोस्पोर्ट चैनल, डीडी स्पोर्ट्स और फैनकोड पर लाइव देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें : आईपीएल 2024 के शेड्यूल का ऐलान, जानें कब-कहां खेले जाएंगे मुकाबले
Published on:
22 Feb 2024 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
