IRE vs WI 3rd t20 highlights: वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच खेली जा रही तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के पहले दो मैच बारिश से धुलने के बाद रविवार रात तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने 62 रनों से शानदार जीत दर्ज की है। नॉर्थ आयरलैंड के ब्रिडी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने एविन लुईस की 44 गेंद पर 91 रन की विस्फोटक पारी के दम पर पांच विकेट खोकर 256 रन बनाए। इसके जवाब में आयरलैंड की टीम सात विकेट के नुकसान पर 194 रन पर ही सिमट गई। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली।
257 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका 13 के स्कोर पर कप्तान पॉल स्टर्लिंग के रूप में लगा। इस झटके से टीम कभी नहीं उबर सकी और 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 194 रन बना सकी और मैच 62 रन से हार गई। आयरलैंड के लिए रॉस अडेयर ने 48, हैरी टैक्टर ने 38 और मार्क अडेयर ने 31 रन बनाए।
वेस्टइंडीज के लिए अकील हुसैन ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन, जेसन होल्डर ने चार ओवर में 49 रन देकर दो विकेट लिए। जबकि रोमारियो शेफर्ड और रॉस्टन चेज को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। वेस्टइंडीज ने पांच विकेट पर 256 रन बनाए थे। एविन लुईस ने 44 गेंद पर आठ छक्के और सात चौके लगाते हुए 91, कप्तान शे होप ने 27 गेंद पर चार छक्के और चार चौके की मदद से 51, केसी कार्टी ने 22 गेंद पर चार छक्के और चार चौके की मदद से नाबाद 49 रन बनाए।
टी20 अंतर्राष्ट्रीय में वेस्टइंडीज का यह दूसरा सर्वाधिक स्कोर है। सर्वाधिक स्कोर वेस्टइंडीज ने अपना सर्वाधिक टी20 स्कोर 26 मार्च 2023 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ (पांच विकेट पर 258) बनाया था।
आयरलैंड के लिए मैथ्यू हम्फ्रेज ने चार ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिए। अगर यह गेंदबाज थोड़ा महंगा साबित होता तो वेस्टइंडीज टी20 का अपना सर्वाधिक स्कोर बना सकती थी। एविन लुईस प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
Published on:
16 Jun 2025 08:42 am