
आयरलैंड की ऐतिहासिक जीत
अबू धाबी। एंडी बालबर्नी के नाबाद अर्धशतक (58 रन) से आयरलैंड ने यहां खेले गए एक मात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। टेस्ट क्रिकेट में यह आयरलैंड की पहली जीत है। आयरलैंड को पहली जीत 8वें मैच में नसीब हुई, वहीं अफगानिस्तान की यह लगातार तीसरी हार है। पहली पारी में अफगानिस्तान को 155 रन पर समेटने के बाद आयरलैंड ने 263 बनाए। वहीं पहली पारी में 108 रन से पिछडऩे वाली अफगानिस्तान की टीम ने दूसरी पारी में 218 रन बनाकर आयरलैंड को जीत के लिए 111 रन का लक्ष्य दिया, जिसे उसने चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
गेंदबाजी में चमके मार्क अडायर
आयरलैंड के लिए मार्क अडायर ने मैच में कुल 8 विकेट चटकाए। उन्होंने पहली पारी में 5 जबकि दूसरी पारी में 3 विकेट झटके। शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच जीतने के बाद आयरलैंड के कप्तान एंडी बालबर्नी ने कहा कि मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा। मार्क अडायर ने शानदार गेंदबाजी की। मैच की दूसरी पारी में उनका विकेट चटकाना बेहद खास रहा। निश्चित तौर पर हम पहली जीत का इंतजार करते हुए थोड़े घबराए हुए थे। आप हमारे ग्रुप से पूछे कि यह कितना खास है। हमारे ग्रुप के अधिकांश साथियों ने टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला था। उम्मीद है कि घर वापस लौटने के बाद अधिकांश लोग टेस्ट क्रिकेटर बनना चाहेंगे।
Updated on:
01 Mar 2024 09:53 pm
Published on:
01 Mar 2024 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
