26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत से मिली हार के बाद बोले आयरलैंड के कप्तान, अब प्रशिक्षकों से करनी होगी बात

भारत के हाथों मिली हार के बाद आयरलैंड के कप्तान गैरी विल्सन ने कहा कि इस तरह से हारना निराशाजनक है। हमने संघर्ष करने की बजाए हथियार डाल दिए।

2 min read
Google source verification
gary

भारत से मिली हार के बाद बोले आयरलैंड के कप्तान, अब प्रशिक्षकों से करनी होगी बात

नई दिल्ली। भारत के खिलाफ दो टी-20 मैचों की सीरीज में 0-2 से मात खाने के बाद आयरलैंड के कप्तान गैरी विल्सन ने कहा कि उनकी टीम मेहमानों का मुकाबला नहीं कर सकी इस बात से वो निराश हैं। भारत ने शुक्रवार देर रात खेले गए दूसरे टी-20 मैच में आयरलैंड को 143 रनों से मात दी। मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था और फिर आयरलैंड को 70 रनों पर ही ढेर करते हुए जीत हासिल की थी।

हथियार डालना था निराशाजनक-
मैच के बाद विल्सन ने कहा कि हमने जिस तरह से हथियार डाल दिए और मुकाबला नहीं कर सके वो निराशाजनक है। कुछ दिन पहले तक हम अच्छा खेल रहे थे, लेकिन इस सीरीज में हमारी बल्लेबाजी नाकाम रही। हम जानते थे कि भारत को लक्ष्य का पीछा करना पसंद है। हम पहले बल्लेबाजी करें या गेंदबाजी विकेट में ज्यादा बदलाव नहीं आ रहा था।

कोच से करनी होगी बातचीत-
गैरी विल्सन ने आगे कहा कि गेंद और बल्ले से हमारे पास सीखने को बहुत कुछ है। हम आईपीएल के 14-15 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के सामने खेल रहे थे। हमें अपने प्रशिक्षकों से बात करनी होगी। बता दें कि 2 टी-20 मैचों की इस सीरीज में आयरिश टीम के लिए कुछ भी सही नहीं रहा। भारतीय टीम ने दोनों ही मैचों को बेहद आसान जीत हासिल की थी।

दूसरे मैच और खराब थी हालत-
आयरिश टीम ने पहले मैच में तो कुछ संघर्ष भी किया था। लेकिन दूसरे मैच में टीम का प्रदर्शन बिल्कुल ही फीका रहा। दूसरे टी-20 मैच में 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरिश टीम महज 70 रन बना कर ऑल आउट हो गई थी। इस मैच में आयरलैंड का चार बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके थे। टीम की ओर से कप्तान गैरी विल्सन ने सर्वाधिक 15 रन बनाए थे। भारत की ओर से इस मैच में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन विकेट चटकाए थे।