31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ishan Kishan Birthday: वनडे में दोहरा शतक ठोके के बाद टीम से कर दिये गए बाहर, BCCI ने भी छीन लिया कांट्रैक्ट

ईशान एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में वह टीम इंडिया का हिस्सा थे। उस समय माना जा रहा था कि किशन लंबे समय के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। लेकिन, 2024 की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उन्हें टी20 में मौका नहीं दिया गया। टेस्ट सीरीज से पहले उन्होंने टीम से ब्रेक मांगा। बीसीसीआई ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए टीम से ड्रॉप कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Jul 18, 2025

ईशान किशन आज अपना 27वां जन्मदिन हैं। (photo - IANS)

Ishan Kishan Birthday: भारतीय खब्बू विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन आज अपना 27वां जन्मदिन हैं। 18 जुलाई 1998 को पटना, बिहार में जन्मे ईशान किशन का नाम देश के बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में लिया जाता है। वह भारतीय टीम की तरफ से तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं। एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में वह टीम इंडिया का हिस्सा थे। लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और बीसीसीआई ने सेंट्रल कांट्रैक्ट भी छीन लिया।

ईशान एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में वह टीम इंडिया का हिस्सा थे। उस समय माना जा रहा था कि किशन लंबे समय के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। लेकिन, 2024 की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उन्हें टी20 में मौका नहीं दिया गया। टेस्ट सीरीज से पहले उन्होंने टीम से ब्रेक मांगा। बीसीसीआई ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए टीम से ड्रॉप कर दिया।

इसके बाद घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी वह टीम में वापसी नहीं कर सके हैं। घरेलू सत्र में 2025-26 में अच्छा प्रदर्शन कर वे फिर से टीम इंडिया में वापसी की तलाश में हैं। ईशान किशन एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं और तीनों ही फॉर्मेट में किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने की क्षमता उन्हें खास बनाती है।

किशन के नाम वनडे क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। बांग्लादेश के खिलाफ 2022 में उन्होंने 126 गेंद में दोहरा शतक लगाया था और 131 गेंद में 210 रन की पारी खेली थी। भारत के लिए किशन ने 2 टेस्ट में 1 अर्धशतक लगाते हुए 78 रन, 27 वनडे में एक शतक लगाते हुए 933 और 32 टी20 में 6 अर्धशतक लगाते हुए 796 रन बनाए हैं।