20 साल की क्रिकेटर ने WPL में पहली हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, देखें वीडियो
महिला प्रीमियर लीग में इस्सी वोंग ने यूपी के खिलाफ हैट्रिक लगाकर इतिहास रचा है। इस्सी वोंग ने पारी के 12वें ओवर में किरण नवगिरे, विमरन शेख और सोफी एक्लेस्टोन को आउट किया। इस्सी वोंग महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में हैट्रिक लेने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। इंग्लैंड की इस्सी वोंग ने चार ओवर में 15 रन देकर चार विकेट हासिल किए हैं। वोंग की धारदार गेंदबाजी के चलते मुंबई ने यह मुकाबला 72 रनों से जीत लिया है।