23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘ऐसा नहीं लगता कि आपने कुछ हासिल किया’, बर्मिंघम में जीत के बाद क्यों शुभमन गिल ने कहा ऐसा

शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने एजबेस्टन में ऐतिहासिक टेस्ट जीत दर्ज की। पहले टेस्ट की हार के बावजूद टीम ने शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को 336 रनों से हराया। गिल के 430 रनों के योगदान और गेंदबाजों के कमाल ने जीत को और भी खास बनाया। अब सीरीज 1-1 से बराबर है, और तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

2 min read
Google source verification
England vs India 2nd Test (Photo Credit- BCCI)

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। (Photo Credit- BCCI)

शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने एजबेस्टन में पहली बार टेस्ट मैच जीत लिया है, जिसके साथ पांच मुकाबलों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद गिल ने बताया कि पहला टेस्ट गंवाने के बाद टीम में कोई घबराहट नहीं थी। गिल ने 'जियो-हॉटस्टार' पर कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि हमने मैच जीता। आप चाहें जितने भी रन बना लें, अगर टीम नहीं जीतती, तो ऐसा नहीं लगता कि आपने कुछ हासिल किया है। टेस्ट कप्तान के तौर पर यह मेरी पहली जीत है। हमने यह कारनामा ऐसे मैदान पर किया, जहां भारत ने पहले कभी टेस्ट नहीं जीता था। यही बात इसे और भी खास बनाती है। चाहे जीत मिले या हार, प्रेरणा हमेशा बनी रहती है। पहला टेस्ट हारने के बाद, हम घबराए नहीं थे। पता था कि अगर हम लगातार 400-450 रन बनाते हैं, तो गेंदबाज हमें मैच में वापस लाएंगे।"

गिल ने आगे कहा, "बड़े सवाल यह थे कि क्या हम 20 विकेट ले सकते हैं? क्या हम विशाल स्कोर कर सकते हैं? लेकिन पता था कि हम पिछले मैच को जीतने के बेहद करीब थे। अगर हमने आधे मौके बचाए होते, तो वहां नतीजा अलग हो सकता था। मुझे खासतौर पर अपने तेज गेंदबाजों पर गर्व है। जब आपके तेज गेंदबाज 16-17 विकेट लेते हैं, तो कप्तान के लिए काम बहुत आसान हो जाता है। शुभमन गिल इस बात से खुश थे कि उनकी टीम ने दोनों पारियों में विशाल स्कोर बनाया और जसप्रीत बुमराह की गैर-मौजूदगी के बावजूद गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया। उन्होंने कहा, "बुमराह ने यह मैच नहीं खेला, लेकिन भारत के पास डेप्थ है। हमारे गेंदबाजों ने दिखाया कि वह देश के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से हैं। वह किसी भी परिस्थिति में 20 विकेट ले सकते हैं।"

गिल ने अकेले मैच में बनाए 430 रन

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 336 रन से बड़ी जीत दर्ज की। इस सीरीज में अब तक गिल का प्रदर्शन शानदार रहा है। पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले गिल ने दूसरे टेस्ट में 269 और 161 रन की पारी खेलीं। गिल अब तक चार पारियों में 146.25 की औसत से 585 रन बना चुके हैं। वह इस सीरीज सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। भारत-इंग्लैंड के बीच इस टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा, जिसमें बुमराह के प्लेइंग इलेवन में वापसी करने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी राष्ट्रपति की गुजारिश को भी ठुकरा दिया, अपने फैसलों से बटोरी वाहवाही, जानें धोनी की अनसुनी कहानी