5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2024: जयपुर के SMS स्टेडियम में लगा ताला, RCA का ऑफिस भी सील, जानें क्या है पूरा मामला

राजस्थान खेल परिषद की सी कार्यवाही के वाद जयपुर में होने वाले आईपीएल मैचों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। परिषद ने दावा किया है कि राज्य क्रिकेट संस्था ने बकाया भुगतान सहित अपनी देनदारियों को पूरा नहीं किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
sms_stadium.png

Rajasthan Royals Jaipur SMS stadium sealed, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 17वां सीजन 22 मार्च से खेला जाएगा। इससे पहले जयपुर की फ्रेंचाईजी राजस्थान रॉयल्स (RR) को एक बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है। इस मेगा टूर्नामेंट के शुरू होने से एक महीने पहले जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम (SMS)को राजस्थान खेल परिषद ने सील कर दिया गया। इसके अलावा राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के ऑफिस और एकेडमी पर भी ताला लगा दिया गया है।

राजस्थान खेल परिषद की सी कार्यवाही के वाद जयपुर में होने वाले आईपीएल मैचों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। परिषद ने दावा किया है कि राज्य क्रिकेट संस्था ने बकाया भुगतान सहित अपनी देनदारियों को पूरा नहीं किया है। राजस्थान खेल परिषद के सचिव सोहन राम चौधरी ने शुक्रवार को आरसीए को नोटिस भेजा था कि वे प्रोपर्टी राज्य परिषद को सुपुर्द कर दें लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसलिये राज्य खेल परिषद ने प्रोपर्टी सील कर दी।

चौधरी ने मीडिया से कहा, 'हमने आरसीए को कई दफा नोटिस भेजे लेकिन हमें उनसे कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने सिर्फ समझौते पत्र (MOU) को आठ साल से 10 साल तक बढ़ाने के लिए जवाब दिया। उनकी देनदारियां हैं और उन्होंने इन्हें पूरा नहीं किया है।'

राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड जयपुर का सवाई मान सिंह स्टेडियम है। आईपीएल का आयोजन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ करवाया जाता है। ऐसे में भले ही स्टेडियम सील हो गया हो, लेकिन इस मैदान पर आईपीएल के मुक़ाबले खेले जाएंगे। सोहन राम चौधरी ने कहा कि स्टेडियम आईपीएल मैचों और यहां होने वाले अन्य मैचों की मेजबानी करेगा। हमने अब स्टेडियम वापस लिया है।