22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत को हल्के में लेना पड़ सकता है भारी, एंडरसन ने इंग्‍लैंड टीम को दी ये चेतावनी

James Anderson Warn to England Team: इंग्‍लैंड के पूर्व पेसर जेम्‍स एंडरसन ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज को लेकर इंग्‍लैंड टीम को चेतावनी दी है कि वह भारतीय टीम को हल्‍के में न लें। भारत का ये दौरान एक कठिन चुनौती होने जा रहा है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

May 14, 2025

James Anderson

James Anderson

James Anderson Warn to England Team: पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर जेम्स एंडरसन ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारत को एक कठिन चुनौती करार दिया है। मेन इन ब्लू अपने अगले वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत 20 जून से शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे से करेगी। इस महत्‍वपूर्ण सीरीज से पहले एंडरसन ने इंग्लैंड को चेतावनी दी कि वे भारत को हल्के में न ले और इस साल के अंत में होने वाली एशेज पर अभी से ध्यान केंद्रित नहीं करें।

भारत को हल्के में नहीं ले सकते

टॉकस्पोर्ट क्रिकेट पॉडकास्ट पर जेम्‍स एंडरसन ने बताया कि इंग्लैंड को आखिरी बार टेस्ट खेले हुए काफी समय हो गया है। हालांकि उन्होंने दावा किया कि बेन स्टोक्स के भारत के खिलाफ सीरीज में वापसी करने की संभावना सबसे ज्यादा है, जो इंग्लैंड के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी। लेकिन अनुभवी खिलाड़ी ने चेतावनी दी कि भारत को विपक्ष के रूप में हल्के में नहीं लिया जा सकता है।

भारत देगा कठिन चुनौती

एंडरसन ने कहा कि अपने करियर को देखते हुए, मुझे लगता है कि एशेज से 18 महीने पहले प्रबंधन और खिलाड़ी उस ओर देखने लगे हैं और वास्तव में भूल गए हैं कि आपके सामने क्या है। भारत का इंग्‍लैंड दौरा एक कठिन चुनौती होने जा रहा है, यहां तक ​​कि घरेलू मैदान पर भी वे एक मजबूत टीम हैं।

यह भी पढ़ें : गिल नहीं… ये खिलाड़ी है भारतीय टीम की कप्तानी का सबसे बड़ा दावेदार, मांजरेकर ने बताया नाम

इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण को लेकर कही ये बात

एंडरसन ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण के बारे में भी बात की और दावा किया कि भारत के खिलाफ तो यह ठीक है, लेकिन एशेज के लिए उन्हें पांच या छह तेज गेंदबाजों को रखना होगा। उन्होंने दावा किया कि उनके पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो भारत के खिलाफ उनकी कमी को पूरा कर सकते हैं, लेकिन एशेज के लिए उन्हें पूरी ताकत वाली टीम की जरूरत है।

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट शेड्यूल 

पहला टेस्ट: 20 जून से 24 जून 

दूसरा टेस्ट: 2 से 6 जुलाई 

तीसरा टेस्ट: 10 से 14 जुलाई 

चौथा टेस्ट: 23 से 27 जुलाई 

पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई से 4 अगस्त