
केप टाउन। इंग्लैंड के पेसर जेम्स एंडरसन ( James Anderson ) ने एक बार फिर पांच विकेट ( Five Wicket ) झटके हैं। इस कारनामे के साथ एंडरसन टेस्ट में एक पारी में पांच विकेट लेने के मामले में अपने ही देश के इयान बॉथम और भारत के रविचंद्रन अश्विन ( R Ashwin ) से आगे निकल गए हैं। आपको बता दें कि बाथम और अश्विन ने 27 बार पारी में पांच विकेट लिए हैं।
40 रन देकर पांच विकेट लिए
37 साल के एंडरसन ने दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को यह कीर्तिमान अपने नाम किया। इस मैच के दौरान एंडरसन ने 40 रन देकर पांच विकेट लिए। एंडरसन अब पारी में सबसे अधिक पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
मुथैया मुरलीधरन के नाम है ये रिकॉर्ड
वहीं, श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम टेस्ट में सबसे अधिक 67 बार पारी में पांच विकेट लेने का रिकार्ड है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न, न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली, भारत के अनिल कुंबले, श्रीलंका के ही रंगना हेराथ और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्राथ का नंबर है।
Published on:
06 Jan 2020 09:26 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
