
Jasprit bumrah (Photo Credit -IANS)
Jasprit Bumrah on his Injury: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट की पहली पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे। वह भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए तो उतरे, लेकिन दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके। इस कारण भारत को सिडनी टेस्ट में हार के साथ सीरीज भी 1-3 से गंवानी पड़ी। हाल ही में आई एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि जसप्रीत बुमराह की पीठ में सूजन है और उन्हें बिस्तर पर आराम करने की सलाह दी गई है। इस रिपोर्ट के आते ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जसप्रीत बुमराह की वापसी का सपना देख रहे फैंस निराश हो गए। रिपोर्ट के वायरल होने के बाद अब जसप्रीत बुमराह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए रिपोर्ट को फर्जी बताया है। इसका मतलब है कि बुमराह जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर नजर आएंगे।
दरअसल, टीओआई की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि जसप्रीत बुमराह अगले सप्ताह सीओई के पास जा सकते हैं, लेकिन अभी तक कोई निश्चित तारीख तय नहीं की गई है। पीठ मांसपेशियों को ठीक करने और सूजन कम करने के लिए उन्हें घर पर ही बिस्तर पर आराम करने की सलाह दी गई है। रिपोर्ट में आगे कहा गया कि बुमराह को क्रिकेट में वापस लाने की जल्दबाजी नहीं की जाएगी। सूत्र ने कहा, "बिस्तर पर आराम करना अच्छा नहीं लगता। मुझे उम्मीद है कि यह डिस्क उभार या मांसपेशियों में सूजन नहीं है, जो उच्च श्रेणी का है। उनके साथ भी यही तरीका अपनाया जाना चाहिए।
भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पीठ में सूजन आने के बाद उन्हें बिस्तर पर आराम करने की सलाह रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बुमराह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में रिपोर्ट को फर्जी बताते हु लिखा, 'मुझे पता है कि फर्जी खबरें फैलाना आसान है, लेकिन इस खबर ने मुझे हंसाया। इस खबर के स्रोत अविश्वसनीय हैं।
भारतीय टीम को भले ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-3 से हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने अकेले ही इस सीरीज में 32 विकेट चटकाए। इस वजह से उन्हें जहां प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया तो वहीं आईसीसी ने दिसंबर 2024 के लिए जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड से भी सम्मानित किया।
Updated on:
05 Jul 2025 03:45 pm
Published on:
16 Jan 2025 10:25 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
