
Jasprit Bumrah Injury Update: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने का सपना देख रही टीम इंडिया की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। जसप्रीत बुमराह की चोट पर अपडेट आया कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज मैच मिस करेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट मैच के दौरान इस तेज गेंदबाज की पीठ में चोट लग गई थी, जिसके कारण उन्हें स्कैन कराने के लिए खेल के बीच में ही सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से बाहर जाना पड़ा। उसके बाद से बुमराह की चोट की गंभीरता को लेकर सस्पेंस बना हुआ था। हालांकि अब चयनकर्ताओं को बुमराह की उपलब्धता को लेकर अपडेट मिल गया है।
दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह के मार्च के पहले सप्ताह में ही फिट होने की उम्मीद है, जिसका मतलब है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज मैचों से बाहर हो सकते हैं। उनके एनसीए बेंगलुरु जाने की उम्मीद है, जहां मेडिकल टीम उनकी चोट के साथ उनकी रिकवरी पर नजर रखेगी। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल होने और एनसीए से फिटनेस क्लीयरेंस प्राप्त करने से पहले दो या तीन अभ्यास मैच खेलने होंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह रिहैब के लिए एनसीए जाएंगे। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि उन्हें फ्रैक्चर नहीं है, लेकिन उनकी पीठ पर सूजन है। इसलिए एनसीए उनकी रिकवरी पर नज़र रखेगा और वह तीन सप्ताह तक वहां रहेंगे। लेकिन उन्हें उसके बाद भी एक या दो मैच खेलने होंगे, भले ही वे उनकी मैच फिटनेस की जांच के लिए अभ्यास मैच ही क्यों न हों।
चयनकर्ताओं को बुमराह की वर्तमान स्थिति के बारे में शनिवार को तब बताया गया, जब वे इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम चुनने के लिए एकत्र हुए। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम घोषित करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी है। उम्मीद है कि बीसीसीआई अपनी टीम की घोषणा के लिए आईसीसी कुछ अधिक समय मांग सकता है।
जसप्रीत बुमराह पहले भी पीठ की चोट से जूझते रहे हैं। इससे पहले उन्हें 2022 और 2023 के बीच सर्जरी भी करानी पड़ी थी और वे क्रिकेट से दूर रहे। बुमराह के लिए साल 2024 एक व्यस्त कैलेंडर वर्ष था। आईपीएल 2024 में भाग लेने के बाद वह टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी हिस्सा लिया। कुल मिलाकर वह पिछले साल सबसे अधिक काम करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज रहे।
Updated on:
12 Jan 2025 10:12 am
Published on:
12 Jan 2025 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
