26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जसप्रीत बुमराह की चोट पर आया बड़ा अपडेट, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले देंगे गुड न्‍यूज

Jasprit Bumrah Injury: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले जसप्रीत बुमराह की चोट पर बड़ा अपडेट आ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह एक-दो दिन में गेंदबाजी और अन्य जिम गतिविधियां शुरू करेंगे। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फाइनल स्‍क्‍वॉड घोषित करने से पहले बीसीसीआई भी इंतजार के लिए तैयार है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Feb 10, 2025

jasprit bumrah injury

Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah Injury Update: भारत के स्‍टार पेसर जसप्रीत बुमराह को बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के दौरान सिडनी टेस्‍ट में पीठ में चोट लग गई थी। उसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। टीम इंडिया के सेलेक्‍टर्स ने बुमराह को इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए स्‍क्‍वॉड में शामिल किया था। इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज में वरुण चक्रवर्ती को मौका मिलने पर उन्हें हटा दिया गया। अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बुमराह की उपलब्धता को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है। इस मेगा इवेंट को अब जब कुछ ही दिन बचे हैं, तो बीसीसीआई भी इस तेज गेंदबाज के साथ इंतजार करना चाहता है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जसप्रीत बुमराह एक या दो दिन में गेंदबाजी और अन्य जिम गतिविधियां शुरू कर देंगे।

बीसीसीआई कर रहा ये प्‍लानिंग!

बताया जा रहा है कि इस महीने की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में शामिल होने के लिए बेंगलुरु गए थे। जहां उन्होंने अपनी पीठ में चोट की जांच के लिए कई स्कैन करवाए। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फाइनल स्‍क्‍वॉड जमा करने की आखिरी तारीख 12 फरवरी है और बीसीसीआई बुमराह को टूर्नामेंट में शामिल करने के लिए इसे और आगे बढ़ाने की प्‍लानिंग कर रहा है।

अगर 1 प्रतिशत भी संभावना है तो...

दरअसल, टीओआई ने सूत्र के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर 1 प्रतिशत भी संभावना है तो बीसीसीआई के इंतजार करने की संभावना है। उन्होंने हार्दिक पंड्या के लिए भी ऐसा ही किया, क्योंकि उन्होंने रिप्‍लेसमेंट के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा को लाने से पहले करीब दो सप्ताह तक इंतजार किया। वहीं, जब शुभमन गिल डेंगू से पीड़ित थे, तब भी रिप्‍लेसमेंट पर कोई विचार नहीं किया गया था। ऐसे में बुमराह के लिए दृष्टिकोण अलग नहीं हो सकता। यह सिर्फ टीम जमा करने की समय सीमा है और अगर वह फिटनेस हासिल करने में विफल रहते हैं तो वे बाद में रिप्‍लेसमेंट के लिए इवेंट तकनीकी समिति से संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे ODI में लगी रिकॉर्ड की झड़ी, बैक-टू-बैक ये 8 बड़े रिकॉर्ड हुए ध्वस्त

इवेंट तकनीकी समिति से लेनी होगी अनुमति 

रिपोर्ट में कहा गया है कि ये बीसीसीआई का उचित कदम है, जो मेगा इवेंट में अपने सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज को खिलाना चाहता है। भारत अभी भी अपने दल में बदलाव कर सकता है, लेकिन इसके लिए उन्हें इवेंट तकनीकी समिति से अनुमति लेनी होगी। बुमराह को सिडनी टेस्‍ट में पीठ में खिंचाव की समस्‍या हुई थी और वह तभी से आराम और रिकवरी मोड में हैं।