27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, अब तक फिट नहीं हुए बुमराह!

Jasprit Bumrah Fitness Update: रोहित की जानकारी के मुताबिक बुमराह को अगले कुछ दिनों में स्कैन से गुजरना होगा, जिसके रिजल्ट के बाद ही इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे और उसके बाद होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनकी उपलब्धता स्पष्ट होगी।

2 min read
Google source verification
CT25 Jasprit BUmrah Update

India in Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अगर भारतीय टीम बिना जसप्रीत बुमराह के जाएगी तो यह न सिर्फ भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर होगी बल्कि दुनियाभर के फैंस भी निराश होंगे। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि भारतीय टीम अभी भी जसप्रीत बुमराह की चोट और दुबई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनकी उपलब्धता पर स्पष्टता का इंतजार कर रही है। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला के पांचवें टेस्ट में पीठ में चोट लगी थी। हालांकि उन्हें इंग्लैंड सीरीज के लिए वनडे टीम में शामिल किया गया था, इस शर्त के साथ कि वह अहमदाबाद में सीरीज के तीसरे मैच के लिए उपलब्ध होंगे।

चुपचाप टीम से बाहर किए गए बुमराह

बता दें कि बुमराह को स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को शामिल करने के बाद बीसीसीआई द्वारा भेजी गई अपडेट टीम से चुपचाप हटा दिया गया। रोहित की जानकारी के मुताबिक बुमराह को अगले कुछ दिनों में स्कैन से गुजरना होगा, जिसके रिजल्ट के बाद ही इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे और उसके बाद होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनकी उपलब्धता स्पष्ट होगी।

रोहित ने नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम कुछ स्कैन रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं और एक बार जब वे मिल जाएंगी, तो हमें बुमराह के बारे में और अधिक स्पष्टता मिलेगी और यह भी कि वह इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं।"

हालांकि शुरुआत में बुमराह की चोट को मामूली माना जा रहा था, लेकिन यह अनुमान से कहीं अधिक गंभीर हो गई है और इसके परिणामस्वरूप, तेज गेंदबाज को उपचार के लिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) भेजा गया है। बुमराह का फिलहाल वहां इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 से पहले टीम इंडिया की नई जर्सी की देखें पहली झलक


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग