26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cricketers Birthday: खास है 6 दिसंबर, जसप्रीत बुमराह से लेकर रवींद्र जडेजा तक 10 क्रिकेटर्स आज मना रहे अपना बर्थडे

Cricketers Birthday: क्रिकेट फैंस के लिए 06 दिसंबर की तारीख बेहद खास है, क्‍योंकि आज के दिन ही एक-दो नहीं बल्कि 10 क्रिकेटर्स का जन्मदिन है। इस लिस्‍ट में जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा समेत पांच भारतीय खिलाड़ी हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
cricketers-birthday.jpg

Cricketers Birthday: क्रिकेट फैंस के लिए 06 दिसंबर की तारीख बेहद खास है, क्‍योंकि आज के दिन ही एक-दो नहीं बल्कि 10 क्रिकेटर्स का जन्मदिन है। इस लिस्‍ट में जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा समेत पांच भारतीय खिलाड़ी हैं। इन पांचों में चार ऐसे हैं, जो अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं और तीन तो हाल ही वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 भी खेले हैं। वहीं छह खिलाड़ी विदेशी हैं, जिनमें जिम्बाब्वे से दो, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और आयरलैंड का एक-एक खिलाड़ी शामिल है। आइये आपको भी बताते हैं कि आज कौन-कौन से क्रिकेटर अपना जन्‍मदिन मना रहे हैं।


भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो टीम इंडिया के स्‍टार ऑलराउंडर सर रवींद्र जडेजा आज अपना 35वां जन्‍मदिन मना रहे हैं। वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे और श्रेयस अय्यर अपना 29वां जन्‍मदिन मना रहे हैंं तो लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे करुण नायर आज 32 साल के हुए हैं। जबकि भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह आज अपना 38वां जन्‍मदिन मना रहे हैं।

इन विदेशी क्रिकेटर्स का भी आज जन्‍मदिन

- इंग्लैंड के खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ

- जिम्बाब्वे के खिलाड़ी शॉन इरविन और मैल्कम जार्विस

- न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स

- आयरलैंड के खिलाड़ी हैरी टेक्टर