भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में 83 रन देकर पांच विकेट चटकाए। इस पंजे से भारत ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को पहली पारी में 465 रन पर आउट कर दिया। इंग्लैंड की आधी टीम को अकेले आउट करने वाले बुमराह का विदेशी सरजमीं पर रिकॉर्ड शानदार हैं। बुमराह ने अब तक 210 विकेट हासिल किए हैं और विदेशों में 12 बार फाइव विकेट हॉल पूरा किया है। बता दें कि उन्होंने कुल 14 बार ही 5 विकेट हाल पूरा किया है, जिसमें से 12 बार विदेशों में कारनामा दर्शाता है कि वह घर से बाहर और खुंखार हो जाते हैं।
बुमराह ने 24.4 ओवर में 83 रन देकर पांच विकेट झटके। बुमराह इसके साथ ही विदेशी जमीन पर एक पारी में सर्वाधिक बार पांच विकेट लेने के मामले में कपिल देव की बराबरी पर आ गए हैं। कपिल ने विदेशी जमीन पर 12 बार पारी में पांच विकेट हासिल किये हैं। बुमराह ने 210 में से 163 विकेट विदेशों में लिए हैं और सिर्फ 47 विकेट भारतीय पिचों पर हासिल किए हैं। विदेशों में बुमराह का विकेट तीन गुणा हो जाता है। बुमराह का टेस्ट में औसत 19 के आसपास का है, जो दुनिया में किसी भी गेंदबाज का न है और न कभी हुआ है।
इस तेज गेंदबाज ने अब तक 46 टेस्ट खेले हैं और 87 पारियों में गेंदबाजी की है। बुमराह ने टेस्ट में डेब्यू ही विदेशी सरजमीं पर किया था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूलैंड्स में 5 जनवरी 2018 को डेब्यू टेस्ट में बुमराह को 4 विकेट मिले थे। उस सीरीज के पहले दोनों मुकाबले में टीम इंडिया हार गई लेकिन तीसरे मैच में बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी की झलक दिखाई और 7 विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। तीसरे टेस्ट की पहली पारी में बुमराह ने 5 विकेट लिए थे और तब से उनका विदेशों में तूफान जारी है।
Published on:
23 Jun 2025 05:30 pm