30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jasprit Bumrah Wickets in Away Test: विदेशी सरजमीं पर बुमराह बन जातें हैं और खतरनाक, आंकड़े देख उड़ जाएंगे होश

जसप्रीत बुमराह का विदेशी सरज़मीं पर जलवा जारी! हेडिंग्ले टेस्ट में 5 विकेट लेकर उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को किया हैरान। विदेशों में 12 बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके बुमराह, कपिल देव के बराबर पहुँचे हैं। अपने कमाल के प्रदर्शन से बुमराह एक बार फिर साबित कर रहे हैं कि विदेशी पिचों पर वो कितने खतरनाक हैं!

2 min read
Google source verification
Jasprit Bumrah (Photo Credit- BCCI)

स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Photo Credit- BCCI)

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में 83 रन देकर पांच विकेट चटकाए। इस पंजे से भारत ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को पहली पारी में 465 रन पर आउट कर दिया। इंग्लैंड की आधी टीम को अकेले आउट करने वाले बुमराह का विदेशी सरजमीं पर रिकॉर्ड शानदार हैं। बुमराह ने अब तक 210 विकेट हासिल किए हैं और विदेशों में 12 बार फाइव विकेट हॉल पूरा किया है। बता दें कि उन्होंने कुल 14 बार ही 5 विकेट हाल पूरा किया है, जिसमें से 12 बार विदेशों में कारनामा दर्शाता है कि वह घर से बाहर और खुंखार हो जाते हैं।

बुमराह ने 24.4 ओवर में 83 रन देकर पांच विकेट झटके। बुमराह इसके साथ ही विदेशी जमीन पर एक पारी में सर्वाधिक बार पांच विकेट लेने के मामले में कपिल देव की बराबरी पर आ गए हैं। कपिल ने विदेशी जमीन पर 12 बार पारी में पांच विकेट हासिल किये हैं। बुमराह ने 210 में से 163 विकेट विदेशों में लिए हैं और सिर्फ 47 विकेट भारतीय पिचों पर हासिल किए हैं। विदेशों में बुमराह का विकेट तीन गुणा हो जाता है। बुमराह का टेस्ट में औसत 19 के आसपास का है, जो दुनिया में किसी भी गेंदबाज का न है और न कभी हुआ है।

जोहानेसबर्ग से शुरू हुआ बुमराह का कहर

इस तेज गेंदबाज ने अब तक 46 टेस्ट खेले हैं और 87 पारियों में गेंदबाजी की है। बुमराह ने टेस्ट में डेब्यू ही विदेशी सरजमीं पर किया था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूलैंड्स में 5 जनवरी 2018 को डेब्यू टेस्ट में बुमराह को 4 विकेट मिले थे। उस सीरीज के पहले दोनों मुकाबले में टीम इंडिया हार गई लेकिन तीसरे मैच में बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी की झलक दिखाई और 7 विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। तीसरे टेस्ट की पहली पारी में बुमराह ने 5 विकेट लिए थे और तब से उनका विदेशों में तूफान जारी है।

ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने जसप्रीत बुमराह से किया रिक्वेस्ट, संजना गणेशन के सामने कहा- प्लीज, हमें…