10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जसप्रीत बुमराह की वाइफ सोशल मीडिया ट्रोलर्स पर भड़कीं, कहा-‘हमारा बेटा आपके एंटरटेनमेंट की चीज नहीं’

Sanjana Ganesan: जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने अपने बेटे अंगद संग LSG पर मुंबई इंडियंस की जीत का जश्न मनाते हुए नजर आई, जिस पर सोशल मीडिया पर तरह तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त की गई।

2 min read
Google source verification
Sanjana Ganesan

Jasprit Bumrah's wife Sanjana Ganesan slams trolls: IPL 2025 का 45वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को खेला गया। इस मुकाबले को मुंबई इंडियंस ने 54 रन से जीता। इस जीत का जश्न मनाने के लिए के लिए खिलाड़ियों के परिवार वाले भी पहुंचे। इस जश्न में मुंबई इंडियंस के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन भी अपने बेटे अंगद के संग नजर आईं। दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें संजना गणेशन मुंबई इंडियंस की जीत का जश्न मनाते हुए दिखीं। इस तस्वीर में अंगद शांत-शांत सा नजर आया, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त की जाने लगी। इस पर संजना गणेशन ने इन सोशल मीडिया ट्रोलर्स की कड़ी आलोचना की।

दरअसल, मैच के दौरान जब बुमराह ने लखनऊ सुपर जायंट्स के निचले क्रम को ध्वस्त किया, तो अंगद को स्टैंड में कैमरों ने कुछ देर के लिए कैद किया। इस पर नेटिजन्स ने उनके चेहरे के भावों पर तुरंत प्रतिक्रिया दी। एक ने लिखा, "बुमराह ने चार विकेट लिए और अंगद अभी भी प्रभावित नहीं हुए" जबकि एक अन्य कहा, "उनके चेहरे के भाव से कोई भी प्रतिभाशाली पिता होने के दबाव को देख सकता है। वह जानता है कि औसत होना कोई विकल्प नहीं है"। जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन के बेटे अंगद की मात्र तीन सेकेंड की उपस्थिति के बाद सोशल मीडिया पर जिस तरह की प्रतिक्रिया आई, उसने उन्हें ऑनलाइन ट्रोलर्स पर नाराजगी व्यक्त की।

यह भी पढ़ें- DC vs KKR Playing 11: अजिंक्य रहाने की टीम के पास आखिरी मौका, बदली हुई प्लेइंग 11 के साथ उतरेंगी दोनों टीमें

इस पर जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना गणेशन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "हमारा बेटा आपके मनोरंजन का विषय नहीं है। जसप्रीत और मैं अंगद को सोशल मीडिया से दूर रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, क्योंकि इंटरनेट एक घृणित और घिनौनी जगह है और मैं कैमरों से भरे क्रिकेट स्टेडियम में एक बच्चे को लाने के निहितार्थ को पूरी तरह समझती हूं, लेकिन कृपया समझें कि अंगद और मैं जसप्रीत का समर्थन करने के लिए वहां थे और कुछ नहीं।"

"हमें इस बात में कोई दिलचस्पी नहीं है कि हमारा बेटा इंटरनेट पर वायरल हो या राष्ट्रीय समाचार की सुर्खियों में बने, जिसमें अनावश्यक रूप से राय रखने वाले कीबोर्ड योद्धा 3 सेकंड के फुटेज से यह तय कर रहे हों कि अंगद कौन है, उसकी समस्या क्या है, उसका व्यक्तित्व कैसा है।"

यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत का भारत की टी20 टीम से पत्ता साफ? केएल राहुल बने पहली पसंद, इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने बताई वजह

"वह डेढ़ साल का है। एक बच्चे के संदर्भ में आघात और अवसाद जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना इस बात को दर्शाता है कि हम एक समुदाय के रूप में क्या बन रहे हैं, और यह वास्तव में बहुत दुखद है। आप हमारे बेटे के बारे में कुछ नहीं जानते, हमारे जीवन के बारे में कुछ नहीं जानते, और मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप ऑनलाइन अपनी राय उसी के अनुसार रखें। थोड़ी ईमानदारी और थोड़ी दयालुता आज की दुनिया में बहुत काम आती है।"


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग