
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर BCCI और PCB के बीच लंबे समय से चला आ रहा विवाद अब खत्म होता नजर आ रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, तीन शर्तों के साथ पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार हो गया है। वहीं, कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मौजूदा स्थिति के कारण जय शाह की आईसीसी चेयरमैन की भूमिका स्थगित कर दी गई है। ग्रेग बार्कले 31 दिसंबर 2024 तक इस पद पर बने रहेंगे लेकिन ये रिपोर्ट गलत साबित हुई है। अब आईसीसी ने एक्स अकाउंट से पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है कि जय शाह ने आज 1 दिसंबर को आईसीसी चेयरमैन पद संभाल लिया है।
दरअसल, कुछ रिपोर्ट में ये दावा किया गया था कि ICC चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के स्थान को लेकर BCCI और PCB के बीच असहमति के कारण गतिरोध का सामना कर रही है। मौजूदा स्थिति के कारण जय शाह की ICC चेयरमैन की भूमिका स्थगित कर दी गई है और ग्रेग बार्कले 31 दिसंबर, 2024 तक इस पद पर बने रहेंगे। ये रिपोर्ट अब गलत साबित हुई है।
रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि बीसीसीआई की ओर से चर्चा में जय शाह के शामिल होने के कारण यदि वे वार्ता के दौरान आईसीसी का प्रभार संभालते हैं तो इससे हितों का टकराव हो सकता है। आईसीसी ने इसी को देखते हुए जय शाह चेयरमैन नहीं बनाने का फैसला किया।
बता दें कि जय शाह को 27 अगस्त 2024 को आईसीसी ने अपना नया चेयरमैन चुना था। शाह को निर्विरोध आईसीसी चेयरमैन चुने गए थे। जय शाह को ये पद रविवार 1 दिसंबर से संभालना था। आईसीसी ने पोस्ट से जानकारी दी है कि उन्होंने पदभार संभाल लिय है।
Updated on:
01 Dec 2024 02:43 pm
Published on:
01 Dec 2024 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
