
Champions Trophy 2025 Update: भारत और पाकिस्तान समेत दुनिया भर के क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर आ रही है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर BCCI और PCB के बीच लंबे समय से चला आ रहा तनाव समाप्त होने वाला है, क्योंकि पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की मेज़बानी करेगा, जबकि भारत के मैच तटस्थ स्थल संभवतः संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाएंगे। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के सामने अपनी तीन शर्तें भी रखी हैं। आइये आपको भी बताते हैं वे शर्तें कौन सी हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर मोहसिन नकवी ने अपना रुख नरम कर लिया है। अब वह हाइब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट कराने को राजी हो गए हैं। लेकिन उन्होंने अपनी तीन शर्त भी रख दी हैं। पीसीबी की पहली शर्त है कि भारत द्वारा आयोजित भविष्य के आईसीसी टूर्नामेंट में उनके मैचों के लिए भी तटस्थ स्थल होना चाहिए।
पीसीबी की दूसरी शर्त ये है कि अगर भारत पहले ही बाहर हो जाता है तो चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल और फाइनल पाकिस्तान में आयोजित किया जाना चाहिए। दुबई भारत के सभी मैचों लीग मैचों की मेज़बानी करेगा। वहीं, अगर भारत सेमीफाइनल या फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो वे मैच पाकिस्तान में नहीं, बल्कि दुबई में आयोजित किए जाएंगे।
पाकिस्तान की ओर से एक और शर्त भी है जो ICC चैंपियंस ट्रॉफी समझौते को बर्बाद कर सकती है। टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने के लिए पीसीबी चाहता है कि ICC अपनी रियायत के अनुरूप उनके राजस्व हिस्से को 5.75% से बढ़ाए। अब देखने वाली बात ये होगी कि आईसीसी पीसीबी की शर्तों पर चैंपियंस ट्रॉफी कराने को राजी होता है या फिर इसके विपरीत कोई फैसला लेता है।
Published on:
01 Dec 2024 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
