26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NZ vs ENG 1st Test के बाद WTC पॉइंट टेबल में बड़ा उलटफेर, ऑस्ट्रेलिया टॉप-2 से बाहर, जानें भारत कौन से नंबर पर

WTC Points Table 2023-25 Update: क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की पॉइंट टेबल में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। ऑस्‍ट्रेलिया अब टॉप-2 से बाहर हो गया है तो साउथ अफ्रीका नंबर 2 पर काबिज हो गया है।

2 min read
Google source verification
WTC

WTC Points Table 2023-25 Update: भारत पर ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने वाली न्यूजीलैंड को इंग्लैंड ने धूल चटा दी है। बेन स्टोक्स की अगुआई वाली टीम ने क्राइस्टचर्च में दबदबा बनाया और कीवी टीम के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की पॉइंट टेबल 2023-25 ​में बड़ा उलटफेर हुआ है। इंग्लैंड पहले ही WTC फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है। हालांकि, वह अब न्यूजीलैंड का खेल जरूर बिगाड़ सकता है। आइये आपको भी बताते हैं न्‍यूजीलैंड बनाम इंग्‍लैंड पहले टेस्‍ट के बाद डब्‍ल्‍यूटीसी की पॉइंट्स टेबल में क्‍या फेरबदल हुआ है?

न्यूजीलैंड के WTC फाइनल क्वालीफिकेशन पर इंग्लैंड का प्रभाव

इंग्लैंड ने अब न्यूजीलैंड के मामले को बुरी तरह प्रभावित किया है। इस मैच से पहले न्यूजीलैंड का पॉइंट पर्सेंटेज 54.55 था। अब, वे 50.00 पर हैं। आश्चर्यजनक रूप से अगर इंग्लैंड बाकी बचे दो मैच भी जीत जाता है, तो न्यूजीलैंड WTC पॉइंट टेबल में छठे स्थान पर आ जाएगा। इस बीच इंग्लैंड पहले से ही बाहर है, भले ही वह कीवी को हरा दे। हालांकि, यह भारत के लिए एक अच्छी खबर है। टीम इंडिया पहले से ही ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ WTC फाइनल में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही है। अब, वे खुश होंगे कि न्यूजीलैंड की संभावनाओं को झटका लगा है। 

भारत टॉप पर ऑस्‍ट्रेलिया तीसरे पायदान पर पहुंचा

NZ बनाम ENG पहले टेस्ट के बाद WTC पॉइंट टेबल 2023-25 में बड़ा फेरबदल हुआ है। अब भारतीय टीम 61.11 जीत प्रतिशत के साथ पहले पायदान पर काबिज है तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम 59.26 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे स्‍थान पर तो ऑस्‍ट्रेलिया की टीम 57.69 जीत प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर है। जबकि न्‍यूजीलैंड और श्रीलंका 50-50 जीत प्रतिशत के साथ चौथे और पांचवें पायदान पर हैं।

यह भी पढ़ें : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट से पहले आज वनडे मैच खेलेगी टीम इंडिया? जानें कब-कहां देखें लाइव

भारत के WTC 2025 फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की संभावना

अगर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-0 या 5-0 के अंतर से जीतता है, तो रोहित शर्मा की टीम का प्रतिशत 65% से ऊपर होगा। भारत को दक्षिण अफ्रीका से कड़ी चुनौती मिलेगी। अगर वे सभी मैच जीत जाते हैं, तो भारत के लिए क्वालीफाई करना मुश्किल हो जाएगा। भारत को अपनी ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी मैच जीतने होंगे।