1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

India vs Prime Minister XI Live Streaming: जियो सिनेमा में नहीं, यहां देखें वॉर्म अप डे-नाइट टेस्ट , जानें कितने बजे से शुरू होगा यह मुक़ाबला

India vs Prime Minister XI वॉर्मअप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का भारतीय फैंस लुत्फ डिज्नी+ हॉटस्टार पर उठा सकते हैं। वहीं टीवी पर इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नटवर्क्स पर होगा।

2 min read
Google source verification

India vs Prime Minister XI Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की बार्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुक़ाबला 6 दिसंबर से खेला जाएगा। एडिलेड ओवर में खेला जाने वाला यह मैच डे -नाइट टेस्ट होगा। इससे पहले भारतीय टीम 30 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर XI के साथ दो दिन का अभ्यास मैच खेलेगी। यह मैच भी डे -नाइट टेस्ट होगा। ऐसे में आइए जानते हैं आप इस मैच को कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।

India vs Prime Minister XI: कब खेला जाएगा प्राइम मिनिस्टर XI और भारत के बीच वर्मअप डे- नाइट टेस्ट मैच?
प्राइम मिनिस्टर XI और भारत के बीच वर्मअप डे- नाइट टेस्ट मै 30 नवंबर यानि शनिवार से खेला जाएगा।

India vs Prime Minister XI: कहां खेला जाएगा प्राइम मिनिस्टर XI और भारत के बीच वर्मअप डे- नाइट टेस्ट मैच?
प्राइम मिनिस्टर XI और भारत के बीच वर्मअप डे- नाइट टेस्ट मैच कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जाएगा।

India vs Prime Minister XI: कब शुरू होगा प्राइम मिनिस्टर XI और भारत के बीच वर्मअप डे- नाइट टेस्ट मैच?
प्राइम मिनिस्टर XI और भारत का वर्मअप डे- नाइट टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.10 बजे से शुरू होगा। इस मैच का टॉस 8.40 बजे होगा।

India vs Prime Minister XI: कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा प्राइम मिनिस्टर XI और भारत के बीच वर्मअप डे- नाइट टेस्ट मैच?
प्राइम मिनिस्टर XI और भारत के बीच वर्मअप डे- नाइट टेस्ट मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं।

India vs Prime Minister XI: फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में डिज्नी + हॉट स्टार ऐप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स www.patrika.com पर भी पढ़ सकते हैं।

#BGT2025में अब तक