7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WI vs BAN, 2nd Test: वेस्टइंडीज के जेडन सील्स ने रचा इतिहास, 46 साल बाद टूटा यह रिकॉर्ड

जेडन सील्स ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 15.5 ओवर में 5 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जिसमें 10 मेडन ओवर है। उन्होंने पारी के दौरान 0.31 की इकॉनमी से रन दिए। यह 1978 के बाद सबसे इकॉनोमिकल स्पेल रहा।

2 min read
Google source verification

West Indies vs Bagladesh: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला जमैका के किंगस्टन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में जेडन सील्स ने गेंद से कमाल का प्रदर्शन करते हुए 46 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उनकी शानदार गेंदबाजी का ही परिणाम था कि बांग्लादेश पहली पारी में 164 रन पर सिमट गई।

दरअसल, जेडन सील्स ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 15.5 ओवर में 5 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जिसमें 10 मेडन ओवर है। उन्होंने पारी के दौरान 0.31 की इकॉनमी से रन दिए। यह 1978 के बाद सबसे इकॉनोमिकल स्पेल रहा। इस प्रदर्शन के बलबूते उन्होंने अपना नाम क्रिकेट इतिहास में दर्ज करा लिया है। उनसे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय गेंदबाज उमेश यादव के नाम था, जिसे उन्होंने 2015 में दक्षिण अफ्रीक के खिलाफ बनाया था। उमेश ने उस वक्त 21 ओवर में 09 रन देकर 0.42 की इकॉनमी से 3 विकेट चटकाए थे।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: चेतेश्‍वर पुजारा ने भारतीय टीम को दिया पिंक बॉल खेलने का गुरु मंत्र, बताया किस समय सबसे ज्यादा होती है दिक्कत

शादमान ने लगाया अर्द्धशतक

वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने किंग्स्टन के सबीना पार्क में शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश की पहली पारी को 164 रन पर समेट दिया। बांग्लादेश की ओर से शादमान इस्लाम ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का बखूबी सामना किया। उन्होंने 137 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के संग 64 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान मेहंदी हसन मिराज ने 36 रन और शहादत हुसैन ने 22 रन और तैजुल इस्लाम ने 16 रन की पारी खेली। वहीं दूसरे दिन स्टंप्स तक वेस्टइंडीज ने एक विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए थे। क्रैग ब्रेथवेट ( नाबाद 33 रन) और किसी कार्टी (नाबाद 19 रन) क्रीज पर टिके हुए थे। गौरतलब है कि वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 201 रन से हराया था और दो मैचों सीरीज में 1-0 की बढ़त कायम की है।

जेडन के अलावा शमार जोसेफ चमके

वेस्टइंडीज की ओर से शमार जोसेफ ने जेडन सील्स का बखूबी साथ दिया। जेडन सील्स ने जहां 4 विकेट झटके वहीं जोसेफ ने 3 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। उनके अलावा केमार रोच ने 2 और अल्जारी जोसेफ ने 1 विकेट चटकाए।