31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3539 दिनों के बाद इस खिलाड़ी की हुई भारतीय टीम में वापसी, क्या दिखा पाएगा कमाल

जयदेव उनादकट ने 3539 दिनों के बाद भारतीय वनडे टीम में वापसी की है। उन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे 9 साल, 8 महीने और 11 दिन पहले खेला था। इसी के साथ किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा दो वनडे के बीच सबसे लंबे गैप का रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो गया है।

2 min read
Google source verification
wi_vs_ind_odi.png

Jaydev Unadkat India vs West Indies 3rd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुक़ाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जा रहा है। पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने भारतीय वनडे टीम में वापसी की है। उनादकट ने भारत के लिए आखिरी वनडे मुक़ाबला 2013 में खेला था।

जयदेव उनादकट ने 3539 दिनों के बाद भारतीय वनडे टीम में वापसी की है। उन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे 9 साल, 8 महीने और 11 दिन पहले खेला था। इसी के साथ किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा दो वनडे के बीच सबसे लंबे गैप का रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो गया है। इससे पहले यह रॉबिन सिंह के नाम था। उन्होंने 7 साल और 230 दिन के गैप में दो वनडे खेले थे। सबसे लंबे गैप पर दो वनडे खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के जेफ विल्सन के नाम दर्ज हैं। उनके दो वनडे के बीच 11 साल और 331 दिन का गैप था।

उनादकट ने 2013 में जिम्बाब्वे दौरे पर डेब्यू किया था। उसी साल उन्होंने 13 नवम्बर को वेस्टइंडीज के खिलाफ कोची में अपना आखिरी वनडे खेला था। अब 10 साल के इंतजार के बाद उन्हें एक बार फिर वनडे की प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है। उनादकट ने अबतक 7 वनडे खेले हैं। इसमें उनके नाम 8 विकेट हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 41 रन देकर 4 विकटे है। हालांकि 31 साल के इस गेंदबाज के पास घरेलू क्रिकेट का काफी अनुभव है। उन्होंने 116 लिस्ट ए मैच में 168 विकेट चटकाए हैं।

इससे पहले उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की थी। उनादकट के दो टेस्ट के बीच 12 साल और 2 दिन का गैप रहा है। उन्होंने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्हें अपना अगला टेस्ट पिछले साल दिसंबर में खेलने का मौका मिला था। हालांकि इस मामले में वह भारतीय खिलाड़ियों में टॉप पर नहीं हैं।

इस मैच की बात करें तो करेबियाई टीम के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वेस्टइंडीज ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं भारत ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। कप्तान हार्दिक पंड्या ने उमरान मलिक की जगह ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में एक एक्सट्रा बल्लेबाज टीम में शामिल किया है। वहीं अक्षर पटेल की जगह जयदेव उनदकट को मौका दिया गया है। इस मैच में एक बार फिर नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है।