27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैच से एक रात पहले नाइट क्‍लब भाग गया था ये खिलाड़ी, बोर्ड ने किया एक साल के लिए सस्पेंड

श्रीलंका ने खिलाड़ियों के अनुबंध का उल्लंघन करने के मामले में सख्त कार्यवाही करते हुए कप्तान दिनेश चांडीमल के बाद अब अपने लेग स्पिनर जेफ्री वेंडरसे को साल भर के लिए निलंबित कर दिया है। इतना ही नहीं बोर्ड ने वेंडरसे पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना भी लगाया है।

2 min read
Google source verification
sril

मैच से एक रात पहले नाइट क्‍लब भाग गया था ये खिलाड़ी, बोर्ड ने किया एक साल के लिए ससपेंड

नई दिल्ली। श्रीलंका टीम से जुड़े विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। अपने विवादों के चलते श्रीलंका लगातार सुर्ख़ियों में बानी हुई है। श्रीलंका ने खिलाड़ियों के अनुबंध का उल्लंघन करने के मामले में सख्त कार्यवाही करते हुए कप्तान दिनेश चांडीमल के बाद अब अपने लेग स्पिनर जेफ्री वेंडरसे को साल भर के लिए निलंबित कर दिया है। इतना ही नहीं बोर्ड ने वेंडरसे पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना भी लगाया है।

एक साल के लिए किया ससपेंड
दरअसल श्रीलंका टीम के वेस्टइंडीज दौरे के दौरान वेंडरसे टेस्ट मैच से एक रात पहले अपने होटल के कमरे से गायब हों गए थे। वे रात को चुपचाप से होटल से भागकर सेंट लूसिया के एक नाइट क्‍लब चले गए थे जहां उन्होंने रात भर मस्ती की। अगली सुबह जब टीम प्रबंधक उनके कमरे में पहुंचे तो वेंडरसे वहां नहीं थे। उनके गायब होते ही मैनेजमेंट ने पुलिस में उनके गायब होने की शिकायत दर्ज़ कराई। जिसके बाद खुलासा हुआ कि वेंडरसे रात भर एक नाइट क्लब में थे। जिसके बाद उन्हें तुरंत स्वदेश वापस भेज दिया गया था। इस मामले में वेंडरसे के अलावा तीन और खिलाड़ी का नाम सामने आया था लेकिन श्रीलंका बोर्ड ने अभी सिर्फ वेंडरसे को ही सस्पेंड किया है।

ये पहली बार नहीं है जब वेंडरसे मुसीबत में फंसे हों
हालांकि वेंडरसे ने इस घटना के लिए खेद प्रकट किया लेकिन उनपर निलंबन और जुर्माना लगाया गया। श्रीलंका क्रिकेट ने खिलाड़ी को बता दिया है कि सजा के दौरान अगर वह कॉन्‍ट्रैक्‍ट के किसी भी नियम का उल्‍लंघन करता है तो बेहद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि वेंडरसे पहली बार विवादों में नहीं आए हैं। पिछले साल भारत का दौरा करने से पहले कई घरेलू मैचों में वह नहीं खेले थे जिसके लिए उन्‍हें चेतावनी जारी की गई थी। 28 साल के वेंडरसे ने श्रीलंका के लिए अब तक 11 वनडे और सात टी-20 अंतर्राष्टीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 10 और चार विकेट हासिल किए हैं।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग