scriptINDW vs NZW: टूर्नामेंट अभी खत्म नहीं हुआ… पहला मैच हारने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने किया वापसी का वादा | Jemimah Rodrigues vows comeback after loss in ICC Women’s T20 World Cup opener | Patrika News
क्रिकेट

INDW vs NZW: टूर्नामेंट अभी खत्म नहीं हुआ… पहला मैच हारने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने किया वापसी का वादा

INDW vs NZW: महिला टी20 विश्व कप के पहले मैच में न्‍यूजीलैंड खिलाफ मिली हार के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने दावा किया है कि भारतीय महिला टीम न्यूजीलैंड मजबूत वापसी करेगी।

नई दिल्लीOct 05, 2024 / 08:09 am

lokesh verma

INDW vs NZW: महिला टी20 वर्ल्‍ड कप के अपने पहले ही मैच में भारतीय महिला टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 58 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन टूर्नामेंट अभी खत्म होने से बहुत दूर है। शीर्ष बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने टूर्नामेंट के बाकी बचे 3 मैचों में टीम की ओर से मजबूत वापसी का वादा किया है। भारत ने पहले मैच में ब्लैक कैप्स का सामना किया। कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाए और भारत को एक मामूली लक्ष्य का पीछा करना था, लेकिन भारत की पूरी टीम सिर्फ 102 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्‍यादा 15 रन बनाए।

जेमिमा ने किया मज़बूत वापसी का वादा

मैच के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने कहा कि मुझे लगता है कि आगे बढ़ते हुए हमें सही दृष्टिकोण अपनाने की ज़रूरत है, क्योंकि टूर्नामेंट अभी खत्म नहीं हुआ है। हमें इस खेल से कुछ सकारात्मक चीज़ें लेने की ज़रूरत है और इस खेल से बहुत कुछ सीखने की ज़रूरत है। हमें पता था कि कोई भी टीम कड़ी टक्कर देगी और वे बहुत इरादे के साथ आए थे। हमने मौके बनाए, लेकिन दुर्भाग्य से हम इसका पूरा फ़ायदा नहीं उठा पाए। मैं जानती हूं कि मैं अपने खेल के साथ टीम की ज़रूरत के हिसाब से कहीं भी बल्लेबाज़ी करने के लिए तैयार हूं।

‘विश्व कप अभी खत्म होने से बहुत दूर है’

जेमिमा ने स्पष्ट किया कि भारत के लिए ICC महिला T20 विश्व कप अभी खत्म होने से बहुत दूर है। उन्होंने माना कि कीवी टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया और भारतीय टीम इस खेल से सीख लेने के लिए उत्सुक होगी। इसके अलावा उन्होंने यह जिम्मेदारी ली कि उन्हें शुरुआती विकेटों के बाद आगे बढ़ना चाहिए था। जेमिमा ने कहा कि हम आज का खेल भूलना चाहेंगे। हमें खुद को संभालना होगा और इस टीम का चरित्र दिखाना होगा।
यह भी पढ़ें

INDW vs NZW: न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रन से हराया, मैयर ने झटके 4 विकेट

अब अगला मुकाबला पाकिस्‍तान से

बता दें कि भारत के पास आईसीसी महिला T20 विश्व कप में 3 और ग्रुप-स्टेज मैच बचे हैं। अगला मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भारत 6 अक्टूबर है। इसके बाद भारत 9 अक्टूबर को श्रीलंका से भिड़ेगा और फिर 13 अक्टूबर को अपने अंतिम ग्रुप स्टेज गेम में शक्तिशाली ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / INDW vs NZW: टूर्नामेंट अभी खत्म नहीं हुआ… पहला मैच हारने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने किया वापसी का वादा

ट्रेंडिंग वीडियो