13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jermaine Blackwood को शतक से चूकने का नहीं है मलाल, जीत के वक्त क्रीज पर न होने का अफसोस

28 साल के Jermaine Blackwood का टेस्ट करियर बहुत प्रभावशाली नहीं है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार है।

2 min read
Google source verification
Blackwood has no qualms about missing a century

Blackwood has no qualms about missing a century

साउथेम्प्टन : कोरोना (Coronavirus) ब्रेक के बाद हुए पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) ने इंग्लैंड (England Cricket Team) को उसके घर में चार विकेट से मात दी। इस जीत में विंडीज के तेज गेंदबाजों के अलावा उनके बल्लेबाज जर्मेन ब्लैकवुड (Jermaine Blackwood) की अहम भूमिका रही। उन्होंने टेस्ट मैच की चौथी पारी में 95 रन की अहम पारी खेली। वह पैवेलियन तब लौटे, जब इंग्लैंड जीत से 11 रन और वह अपने शतक से पांच रन दूर थे। इसके बावजूद उन्हें शतक से चूकने का नहीं, बल्कि इस बात का अफसोस है कि वह वेस्टइंडीज की जीत के समय क्रीज पर मौजूद नहीं थे।

इंग्लैंड के खिलाफ है शानदार रिकॉर्ड

28 साल के इस खिलाड़ी का हालांकि टेस्ट करियर बहुत प्रभावशाली नहीं है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार है। इस टीम के खिलाफ उन्होंने 50 से अधिक औसत से रन बनाए हैं। इतना ही नहीं, उनका जो इकलौत टेस्ट शतक है, वह भी इसी टीम के खिलाफ है। ब्लैकवुड ने 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगा में नाबाद 112 रन की शानदार पारी खेली थी।

Rashid Latif का बड़ा खुलासा, Azharuddin के कारण Younis ने flower की गर्दन पर रखा होगा चाकू

बोले, आउट होने के बाद हो गए थे भावुक

ब्लैकवुड ने कहा कि वह इस मैच में जीत के करीब पहुंच कर आउट होने से काफी निराश हैं। उन्होंने कहा कि वह आउट होने के बाद काफी भावुक हो गए थे। यहां उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसा इसलिए नहीं हुआ था कि वह नर्वस नाइंटी (Nervous Ninety) का शिकार होकर शतक से चूक गए थे, बल्कि इसलिए भावुक हो गए थे, क्योंकि वह टीम को जीत दिलाने से पहले आउट हो गए थे। ब्लैकवुड ने कहा कि वह शतक के बारे में नहीं सोच रहे थे। उस वक्त टीम की जीत के बारे में सोच रहे थे।

Virat Kohli पर हितों के टकराव के आरोप से BCCI नाखुश, बोला- राह से भटकाने की कोशिश

भरोसा जताने के लिए कोच और कप्तान को कहा शुक्रिया

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक 29 टेस्ट खेले हैं और इसमें वह महज 1469 रन बना पाए हैं। इसके बावजूद उनके कोच फिल सिमंस (Phil Simmons) और कप्तान जेसन होल्डर (Jason Holder) को उन पर भरोसा है। इसके लिए उन्होंने दोनों का आभार जताया। ब्लैकवुड जब बल्लेबाजी के लिए आए थे, तब विंडीज 27 रन पर तीन विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। ब्लैकवुड ने कहा कि जब आपको पता हो कि कप्तान को आप पर पूरा भरोसा है तो इससे अच्छा महसूस होता है। वह अंडर-15 के जमाने से जेसन को जानते हैं। इसलिए कप्तान को पता है कि वह क्या कर सकते हैं।