
Anushka Sharma Photo
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म चकदा एक्सप्रेस (Chakda Xpress) के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं। इस बीच अनुष्का शर्मा ने नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। फोटो में अनुष्का शर्मा चश्मा लगाए हाथ में लाल एसजी गेंद के साथ प्रेक्टिस करते हुए दिख रही हैं। अनुष्का शर्मा द्वारा शेयर की गई ये फोटो कुछ ही देर में वायरल हो गई और फैंस जमकर इसपर कमेंट कर रहे हैं। महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने भी अनुष्का की फोटो पर कमेंट किया है।
झूलन गोस्वामी ने अनुष्का शर्मा की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'बहुत अच्छा।' वहीं इस कमेंट के साथ ही झूलन गोस्वामी ने स्माइली भी भेजी है। मालूम हो कि अनुष्का शर्मा की अपकमिंग फिल्म चकदा एक्सप्रेस झूलन गोस्वामी पर ही आधारित है। भारतीय महिला क्रिकेट की प्रगति में झूलन गोस्वामी का विशेष योगदान रहा है।
भारत ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट में झूलन गोस्वामी सबसे कामयाब गेंदबाजों में से एक हैं। वहीं अगर विराट कोहली की बात करें तो फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में वो टीम का हिस्सा नहीं हैं। विराट कोहली को बीसीसीआई ने 10 दिन के लिए बायो-बबल ब्रेक दिया है। अनुष्का शर्मा की फिल्म चकदा एक्सप्रेस की बात करें तो ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: धोनी ने चुपके से गरीब ठेले वाले को दिए 35 हजार
इससे पहले भी क्रिकेटर्स की लाइफ पर कई फिल्में बन चुकी हैं। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी एम एस धोनी की लाइफ पर बनी फिल्म एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी को फैंस का खासा प्यार मिला था। वहीं मोहम्मद अजहरुद्दीन की लाइफ पर भी फिल्म बन चुकी है।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह से 'गोल्डन बूट' पाकर विराट कोहली हुए इमोशनल
Published on:
25 Feb 2022 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
