
India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुक़ाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहा है। पूर्व कप्तान जो रूट के शानदार शतक की मदद से दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में सात विकेट खोकर 302 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर रूट 106 रन और ओली रॉबिन्सन 31 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।
इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड का यह फैसला गलत साबित हुआ और टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। इस मैच में भारत के लिए डेब्यू करने वाले बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप की गेंदबाजी के सामने इंग्लिश टॉप ऑर्डर ने घुटने टेक दिये।
आकाश ने 47 के स्कोर पर इंग्लैंड को पहला झटका दिया। बेन डकेट को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया। डकेट 11 रन बना सके। इसके बाद उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर उपकप्तान ओली पोप को एलबीडबल्यू आउट कर पवेलियन भेज दिया। पोप खाता नहीं खोल सके।
इसके बाद नो बॉल के चलते जीवनदान पाने वाले क्राउली को उन्होंने फिर शिकार बनाया और इस बार फिर क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। क्राउली 42 रन बना सके। इस तरह इंग्लैंड ने मात्र 57 रन पर तीन विकेट खो दिये। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और पूर्व कप्तान जो रूट ने इंग्लैंड की पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 52 रन जोड़े।
लेकिन तभी अपने अर्धशतक के करीब पहुंच रहे जॉनी बेयरस्टो को रविचन्द्र अश्विन ने एलबीडबल्यू आउट कर पवेलियन भेज दिया। बेयरस्टो ने 35 गेंद पर 38 रनों की पारी खेली। अभी टीम बेयरस्टो के झटके से उभरी भी नहीं थी कि कप्तान स्टोक्स कुछ खास नहीं कर पाये और रवींद्र जडेजा कि गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए। स्टोक्स के आउट होते ही लंच की घोषणा की गई।
लंच के बाद चायकाल तक इंग्लैंड का कोई विकेट नहीं गिरा। जो रूट और विकेट कीपर बेन फोक्स ने मिलकर बेहतरीन बल्लेबाजी की छठे विकेट के लिए 113 रन जोड़े। इंग्लैंड को 225 के स्कोर पर छठा झटका लगा। मोहम्मद सिराज ने फोक्स को जडेजा के हाथों कैच कराया। फोक्स अर्धशतक से चूक गए। वह 126 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हुए।
इंग्लैंड को 245 के स्कोर पर सातवां झटका लगा। सिराज ने बेन फोक्स को पवेलियन भेजने के बाद टॉम हार्टले को बोल्ड किया। वह 13 रन बना सके। इस दौरान रूट ने इस दौरे की सबसे अच्छी पारी खेलते हुए अपना 31वां टेस्ट शतक पूरा किया। भारत के लिए आकाश दीप ने तीन, मोहम्मद सिराज ने दो, जडेजा और अश्विन ने एक - एक विकेट झटके हैं।
Published on:
23 Feb 2024 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
