क्रिकेट

जो रूट ने टेस्‍ट क्रिकेट में रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा

Joe Root Break Sachin Tendulkar Record : इंग्लैंड और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मुकाबला लॉर्ड्स खेला जा रहा है। मैच का दूसरा दिन इंग्लिश टीम के लिए यादगार बन गया है। इस टेस्‍ट में जो रूट 11 हजार रन पूरे कर दूसरे इंग्लिश क्रिकेटर बन गए हैं। इसके साथ ही इस मामले में उन्‍होंने सबसे कम उम्र का महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ा है।

2 min read
जो रूट ने टेस्‍ट क्रिकेट में रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा।

Joe Root Break Sachin Tendulkar Record : इंग्लैंड और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मुकाबला लॉर्ड्स खेला जा रहा है। इस मैच का दूसरा दिन इंग्लिश टीम के लिए बेहद खास रहा। आयरलैंड ने पहली पारी में जहां 172 रन बनाए थे, वहीं इंग्‍लैंड ने चार विकेट के नुकसान पर 524 रन बनाते हुए पारी घोषित की। इंग्‍लैंड की 352 रन की बढ़त के बाद दूसरी पारी में बल्‍लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 97 रन ही बना सकी है। अभी भी वह 255 रन पीछे है। इस टेस्‍ट में जो रूट 11 हजार रन पूरे कर दूसरे इंग्लिश क्रिकेटर बने हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने सबसे कम उम्र में 11 हजार रन बनाने वाले महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है।


आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के लिए पहली इनिंग में ओली पोप ने दोहरा शतक लगाया है तो बेन डकेट ने 182 रन की शानदार पारी खेली है। वहीं जो रूट ने 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली है। रूट ने 52 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 11 हजार रन पूरे कर लिए। वह एलेस्टर कुक के बाद ये कमाल करने वाले दूसरे इंग्लिश क्रिकेटर बन गए हैं।

सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड तोड़ा

बता दें कि एलेक्टर कुक ने 31 साल 357 दिन की उम्र में 11 हजार रन तक पहुंचने का मुकाम हासिल किया था। वहीं, जो रूट ने 32 साल 154 दिन की उम्र में ये उपलब्धि हासिल की है। इसके साथ ही सबसे कम उम्र में 11 हजारी बनने वाले रूट दूसरे बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने इस मामले में भारत के महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ा है। सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट में 34 साल 95 दिन की उम्र में 11 हजार रन पूरे किए थे।

यह भी पढ़ें : WTC फाइनल से पहले भज्‍जी ने चुनी टीम इंडिया की बेस्‍ट प्लेइंग 11

टेस्‍ट में 50 से अधिक की औसत

जो रूट ने 130वें टेस्ट में 11 हजार रन पूरे किए हैं। इस दौरान उन्‍होंने 58 अर्शशतक और 29 शतक बनाए हैं। टेस्‍ट क्रिकेट में रूट का सर्वाधिक स्कोर 254 रन का है। सबसे खास बात ये है कि टेस्ट क्रिकेट में ये रन जो रूट ने 50 से अधिक के औसत से बनाए हैं।

यह भी पढ़ें : वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं खेलेंगे अश्विन! कोच के बयान से हड़कंप

Published on:
03 Jun 2023 10:28 am
Also Read
View All

अगली खबर