25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ENG vs IND: गंभीर-गिल को चौथे टेस्ट में ढूंढना होगा जो रूट का तोड़, टीम इंडिया को डरा सकते हैं मैनचेस्टर के आंकड़े

Joe Root Test Stats: गौतम गंभीर और शुभमन गिल को चौथे टेस्‍ट में इंग्‍लैंड के सबसे अनुभवी खिलाड़ी जो रूट का तोड़ ढूंढना ही होगा, नहीं तो वह अकेले ही पूरी टीम पर भारी पड़ सकते हैं। यह हम नहीं, बल्कि उनके मैनचेस्‍टर के आंकड़े बयां कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jul 21, 2025

Joe Root Test Stats in Manchester

Joe Root (Photo Credit - IANS)

Joe Root Test Stats in Manchester: पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज में 1-2 से पिछड़ चुकी भारतीय टीम को अब चौथा मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। अगर भारत नहीं जीता तो मेजबान इंग्‍लैंड की टीम 3-1 से अजेय बढ़त बना लेगी। ऐसे में भारतीय टीम के मुख्‍य कोच गौतम गंभीर और कप्‍तान शुभमन गिल को टीम की कमियों को दूर करने के साथ इंग्‍लैंड के प्‍लेयर्स की कमियां भी ढूंढनी होगी। खासतौर पर उन्‍हें इंग्‍लैंड के सबसे अनुभवी बल्‍लेबाज जो रूट का तोड़ ढूंढना होगा, क्‍योंकि वह अब फॉर्म में आ चुके हैं। अगर उनका बल्‍ला चला तो वह अकेले ही अपने दम पर टीम को जिता सकते हैं। इतना ही नहीं मैनचेस्‍टर का ओल्‍ड ट्रैफर्ड उनका फेवरेट मैदान में से एक हैं, जहां उनका रिकॉर्ड गजब का रहा है।

जो रूट के पास मैनचेस्टर में 1000 रन बनाने का मौका

इंग्लिश टीम के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट का रिकॉर्ड मैनचेस्‍टर में बहुत ज्यादा शानदार रहा है, जहां भारतीय टीम को चौथा टेस्‍ट खेलना है। रूट ने यहां अभी तक 11 टेस्ट मैचों में 19 पारियों में 65.20 के जबरदस्‍त औसत से 978 रन बनाए हैं। वह यहां 22 रन बनाते ही अपने इस मैदान पर 1000 रन पूरे कर लेंगे। 

मैनचेस्‍टर में सबसे ज्‍यादा औसत

मैनचेस्‍टर में रूट अब तक 1 शतक के साथ 7 अर्धशतक जड़ चुके हैं। यहां उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 रन है। इन आंकड़े से समझा जा सकता है कि उन्‍हें यहां बल्‍लेबाजी करना कितना पसंद है। जो रूट का किसी भी एक मैदान पर टेस्ट में सर्वाधिक औसत मैनचेस्टर में ही है। ऐसे में भारतीय पेसर्स को उन्‍हें जल्‍दी पवेलियन की राह दिखानी होगी, नहीं तो वह अकेले भारत से मैच को दूर ले जा सकते हैं।

पिछले ही मैच में जड़ा है शतक

मौजूदा सीरीज की बात करें तो जो रूट ने 3 मैचों की 6 पारियों में 50.60 के औसत से 253 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्‍ले से एक शतक और एक अर्धशतक आया है। पहले दो मैचों कुछ खास न कर पाने वाले रूट ने तीसरे टेस्ट शतक जड़कर फॉर्म में वापसी की है। ऐसे भारतीय गेंदबाजों को उनके खिलाफ खास प्‍लान बनाना होगा, ताकि उन्‍हें बड़ी पारी खेलने से रोका जा सके।