
jofra_archer
नई दिल्ली। आईपीएल ( Indian Premier League 2020 ) के 13वें सीजन का आगाज 29 मार्च से हो रहा है और उससे पहले राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals ) को एक बहुत बड़ा झटका लग गया है। दरअसल, टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ( Jofra Archer ) चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
जोफ्रा आर्चर के हुआ फ्रैक्चर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोफ्रा आर्चर की दाहिनी कोहनी में फ्रैक्चर हुआ है। गुरूवार इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई। चोट की वजह से ही आर्चर इंग्लैंड के साथ दो टेस्ट की सीरीज खेलने के लिए अगले महीने श्रीलंका भी नहीं जाएंगे।
ईसीबी की मेडिकल टीम के साथ रहेंगे जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर की चोट की जानकारी देते हुए ईसीबी ने कहा है, "आर्चर ने बुधवार को ब्रिटेन में दाहिने कोहनी का स्कैन करवाया। स्कैन में ही फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। अब वे ईसीबी मेडिकल टीम के साथ रिहैबलिटेशन की शुरुआत करेंगे।’’ आपको बता दें कि आर्चर का चोटिल हो जाना राजस्थान रॉयल्स के लिए बहुत बड़ा झटका है। साल 2018 में राजस्थान रॉयल्स ने जोफ्रा आर्चर को 7.2 करोड़ रुपए में खरीदा था।
Updated on:
07 Feb 2020 10:48 am
Published on:
07 Feb 2020 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
