
नई दिल्ली : सिर्फ अपने समय के नहीं, बल्कि सर्वकालिक महानतम क्षेत्ररक्षकों में शुमार दक्षिण अफ्रीका ( South Africa cricket team ) के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian cricket team) के क्षेत्ररक्षण कोच के लिए अपना दावा ठोंका है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI ) के एक सीनियर अधिकारी ने इसकी जानकारी दी कि जोंटी रोड्स ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए फील्डिंग कोच पद के लिए आवेदन किया है। रोड्स इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL ) में पिछले नौ सालों से मुंबई इंडियंस को कोचिंग दे रहे हैं।
रोड्स ने किसी राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं की है कोचिंग
अधिकारी ने बताया कि जोंटी रोड्स के पास अभी तक किसी राष्ट्रीय टीम के साथ कोचिंग का अनुभव नहीं है। इसके बावजूद बीसीसीआई के नियमानुसार, वह इस पद के लिए सर्वथा योग्य हैं। इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि हां, यह सही है कि जोंटी रोड्स ने किसी राष्ट्रीय टीम को कोचिंग नहीं दी है। उनके पास किसी भी अंतरराष्ट्रीय टीम को कोचिंग देने का अनुभव नहीं है। इसके बावजूद वह भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच पद के लिए पूरी तरह योग्य हैं। कोच बनने की नियमों के मुताबिक, अगर किसी ने अंतरराष्ट्रीय टीम के साथ काम नहीं किया है तो उसके पास आईपीएल में कम से कम एक पूरे सीजन के कोचिंग का अनुभव होना चाहिए।
भारतीय खिलाड़ियों की जरूरत को अच्छे से समझते हैं
अधिकारी के अनुसार, जोंटी रोड्स के मुंबई इंडियंस के साथ करने का मतलब है क वह भारतीय खिलाड़ियों के कामकाज के तरीके और उनकी जरूरतों को अच्छी तरह से समझते हैं। बता दें कि मौजूदा क्षेत्ररक्षक कोच आर. श्रीधर हैं। विश्व कप के बाद उनका कार्यकाल समाप्त हो गया था, लेकिन विश्व कप समाप्त होने के बाद उनका कार्यकाल 45 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है।
Updated on:
25 Jul 2019 10:09 am
Published on:
24 Jul 2019 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
