27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक खिलाड़ी के लिए इंग्लैंड ने बदल दिया टी20 का स्क्वॉड, इस तूफानी बल्लेबाज की टीम में हुई एंट्री

कॉक्स न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले थे, लेकिन टेस्ट शुरू होने के ठीक एक दिन पहले अंगूठे में चोट लगने की वजह से उनके हाथ से यह मौका चला गया।

2 min read
Google source verification
Jorden Cox Cricket News England vs Ireland T20 Series 2025

जॉर्डन कॉक्स को इंग्लैंड की टी20 टीम में वापसी (फोटो- ESPNCricinfo

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 24 साल के बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स को 'द हंड्रेड' में उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी का इनाम दिया है। कॉक्स को आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है। जॉर्डन कॉक्स ने 'द हंड्रेड' में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 61.16 की औसत और 173.93 के स्ट्राइक रेट से 367 रन बनाए थे। फाइनल में कॉक्स ने 28 गेंद पर 40 रन बनाए थे। उनके बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ही ओवल इनविंसिबल्स ने लगातार तीसरी बार खिताब जीता।

कॉक्स ने लीग मैचों में दिखाया है दम

कॉक्स न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले थे, लेकिन टेस्ट शुरू होने के ठीक एक दिन पहले अंगूठे में चोट लगने की वजह से उनके हाथ से यह मौका चला गया। इस विस्फोटक बल्लेबाज ने सितंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी20 मैच खेले थे। इसमें 17 और 0 उनका स्कोर रहा था। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैच भी खेल चुके हैं। कॉक्स अब तक लीग, घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय मिलाकर कुल 154 टी20 मैचों की 144 पारियों में 1 शतक और 17 अर्धशतक लगाते हुए 3,510 रन बना चुके हैं।

आयरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम पहले ही घोषित हो चुकी है। जैकब बेथेल की कप्तानी में 14 सदस्यीय टीम की घोषणा पहले ही कर दी गई थी। अब इसमें कॉक्स का नाम भी जुड़ गया है। जैकब बेथेल आयरलैंड के खिलाफ कप्तानी के लिए मैदान पर उतरते ही इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के सबसे युवा कप्तान हो जाएंगे। सीरीज 17, 19 और 21 सितंबर को डबलिन में खेली जाएगी।

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड

जैकब बेथेल (कप्तान), विल जैक्स, रेहान अहमद, लियाम डॉसन, जेमी ओवरटन, जोस बटलर, फिल साल्ट, टॉम बैंटन, सोनी बेकर, साकिब महमूद, टॉम हार्टले, ल्यूक वुड, मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशीद और जॉर्डन कॉक्स।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग