scriptIPL Mega Auction से पहले जोस बटलर का तूफान, 115 मीटर का छक्का जड़ते हुए टी20 मैच में ठोके 83 रन, Video | Jos Buttler hits 115 meter long six which team will buy him in ipl mega auction WI vs ENG | Patrika News
क्रिकेट

IPL Mega Auction से पहले जोस बटलर का तूफान, 115 मीटर का छक्का जड़ते हुए टी20 मैच में ठोके 83 रन, Video

बटलर ने 45 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली। इस दौरान इंग्लैंड के कप्तान ने 184.44 के स्ट्राइक रेट से आठ चौके और छह छक्के मारे।

नई दिल्लीNov 11, 2024 / 04:01 pm

Siddharth Rai

Jos Buttler hits 115 Meter six: वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और करेबियाई गेंदबाजों को बखिया उधेड़ दी। इस दौरान बटलर ने 115 मीटर का छक्का लगाया और सब को चौंका दिया।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन से पहले विकराल रूप दिखाते हुए बटलर ने 45 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली। इस दौरान इंग्लैंड के कप्तान ने 184.44 के स्ट्राइक रेट से आठ चौके और छह छक्के मारे। बटलर ने स्पिनर गुणाकेश मोटी की गेंद पर क्रीज़ के बाहर निकालकर जोरदार शॉट लगाया जो मैदान के बाहर जाकर गिरा। यह छक्का 115 मीटर का था।
बता दें कि बटलर ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में अपना बेस प्राइज़ 2 करोड़ रखा है। उन्हें राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रिटेन नहीं किया है। ऐसे में उनपर जमकर पैसा बरस सकता है। इस पारी के बाद कई फ्रेंचाइजी उन पर बोली लगाने के लिए बेताब होंगी।
इस मैच कि बात करें तो टॉस जीतकर इंग्लैंड ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 158 रन बनाये। जिसे इंग्लैंड ने 14.5 ओवर में हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज को सीरीज के पहले मैच में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं दूसरे मैच में इंग्लैंड ने सात विकेट से जीत दर्ज की। सीरीज में इंग्लैंड 2-0 से बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा मैच 14 नवंबर को खेला जाना है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL Mega Auction से पहले जोस बटलर का तूफान, 115 मीटर का छक्का जड़ते हुए टी20 मैच में ठोके 83 रन, Video

ट्रेंडिंग वीडियो