24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऋद्धिमान साहा को धमकाने के आरोपी बोरिया मजूमदार ने दी सफाई, बोला- ‘भेजूंगा मानहानि नोटिस’

Wriddhiman Saha Accused Journalist: रिद्धिमान साहा ने तो पत्रकार का नाम नहीं बताया लेकिन देर रात खुद पत्रकार ने अपनी पहचान उजागर कर दी। वरिष्ठ पत्रकार और यूट्यूब शो चलाने वाले बोरिया मजूमदार साहा से काफी खफा नजर आए।

2 min read
Google source verification

image

Prabhat sharma

Mar 06, 2022

Journalist Boria Majumdar on Wriddhiman Saha Accusation.jpg

Wriddhiman Saha Boria Majumdar

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) बीते दिनों काफी सुर्खियों में रहे थे। साहा को पत्रकार ने मैसेज करके धमकी दी थी जिसके बाद साहा ने उस बातचीत का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर करते हुए दुख जताया था। हालांकि, साहा ने उस पत्रकार का नाम नहीं बताया था। साहा उस पत्रकार का नाम इसलिए उजागर नहीं करना चाहते थे क्योंकि ऐसा करने से उस व्यक्ति का करियर खत्म होने की कगार पर आ सकता था। साहा ने अब इस मामले पर बोलते हुए बताया कि उन्होंने मामले की जांच कर रही बीसीसीआई समिति से सभी विवरणों का खुलासा कर दिया है। साहा ने तो पत्रकार का नाम नहीं बताया लेकिन देर रात खुद पत्रकार ने अपनी पहचान उजागर कर दी। वरिष्ठ पत्रकार और यूट्यूब शो चलाने वाले बोरिया मजूमदार साहा से काफी खफा नजर आए।

बोरिया मजूमदार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ' कहानी के हमेशा दो पहलू होते हैं। ऋद्धिमान साहा ने मेरे व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट से छेड़छाड़ की है। इससे मेरी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचा है। मैंने बीसीसीआई से निष्पक्ष सुनवाई का अनुरोध किया है। मेरे वकील ऋद्धिमान साहा को मानहानि का नोटिस दे रहे हैं।'

बोरिया ने अपने वीडियो में कहा, 'मैंने जिस दिन ट्वीट किया गया था, साहा से बात नहीं की थी। ये सब बातें 10 फरवरी और 13 फरवरी को हुई थीं। साहा ने तारीखें अपने स्क्रीनशॉट में छुपाई थीं। मेरी और साहा के मैनेजर के बीच आईपीएल 2022 नीलामी के दौरान इंटरव्यू को लेकर चर्चा हुई थी। इसी संबंध में 10 तारीख को साहा को मैसेज भेजे गए थे।'


बोरिया ने आगे कहा, 'साहा को मैंने इंटरव्यू के लिए कहा था। तब साहा ने कहा था कि वह घर पहुंचकर रात 8 बजे इंटरव्यू के लिए तैयार रहेंगे। हालांकि, जब मैंने उन्हें रात 8 बजे कॉल किया तो उन्होंने जवाब नहीं दिया और इंटरव्यू के अपने वादे को पूरा नहीं किया। मैंने नाराजगी जताई थी, लेकिन उन्हें धमकाया नहीं था।'
यह भी पढ़ें: रिद्धिमान साहा ने इस कारण नहीं बताया पत्रकार का नाम

बता दें कि साहा ने ये भी कहा था कि पिछले कुछ दिनों में सौरव गांगुली के साथ उनकी कोई बातचीत नहीं हुई। हालांकि, भारत के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा, जो वर्तमान में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल में भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन (आईसीए) के प्रतिनिधि हैं, ने उनसे इस मामले में बातचीत की।
यह भी पढ़ें: पैरालंपिक के पहले दिन यूक्रेन का दमदार प्रदर्शन, 3 गोल्ड समेत जीते कुल 7 पदक